चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दो डायलिसिस मशीनें आरक्षित रखने का निर्णय लिया है. ये मशीने विशेष रूप से कोविड-19 के ऐसे मरीजों के लिए रखी जाएंगी जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है.
इसके साथ ही सभी 11 विशेष कोविड-19 अस्पतालों में सौ से ज्यादा बेड कोविड-19 लिए आरक्षित रखे जाएंगे. जिसके बाद शेष वार्ड और ओपीडी में अन्य मरीजों के उपचार के लिए सामान्य रूप से कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस बैठक में लिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश के सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीनें आरक्षित रखने को लेकर चर्चा की गई. सभी अस्पतालों द्वारा जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही बैठक में उपायुक्तों को संबंधित जिलों की सभी मार्केट एसोसिएशन के साथ परामर्श कर ग्रीन और ऑरेंज जिलों में आने वाले सभी बाजारों में दुकानें खोलने को कहा गया. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का उचित अनुपालन करने के निर्देश भी दिए गए.
बैठक में मुख्य सचिव के केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत, हादसा या आत्महत्या ?