ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2023: दुष्यंत चौटाला ने कहा- विकास का रोडमैप, नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने बताया जनविरोधी - Bhupinder hooda on haryana budget

23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट (Haryana Budget 2023) पेश किया. सरकार ने जहां इस बजट को प्रगति का रोडमैप बताया है वहीं विपक्ष बजट से खुश नहीं हैं.

reaction on haryana budget 2023
reaction on haryana budget 2023
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का बजट पेश हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर अपना चौथा बजट 23 फरवरी को पेश किया. बजट में किसी भी तरह का कोई भी कर नहीं लगाया गया है. जबकि पिछली बार के मुकाबले इस बार बजट 11.6 फ़ीसदी से अधिक है. हरियाणा का बजट 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का है. बजट को लेकर नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया है.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ने कहा ये बजट उद्योगों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा वहीं युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. उनके मुताबिक यह बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है. इसके साथ ही बजट में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 250 रूपए बढ़ाकर 2750 रुपए की गई है जो कि देशभर में सर्वाधिक है. इसके साथ ही हर जिले में कोई ना कोई योजना सरकार ने इस बजट में लाई है. दुष्यंत चौटाला ने पदमा नीति के तहत पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के बजट का स्वागत किया है. उन्होंने बजट को भविष्य की प्रगति का रोडमैप बताया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं

इधर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार राज्य को कर्जे में डूबो रही है. हरियाणा पर कर्जा इस सरकार में लगातार बढ़ता जा रहा है और जिस तरह का यह बजट है उससे प्रदेश सरकार पर कर्ज और अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसी के लिए भी कुछ नहीं है. यानी एक तरह से इस बजट को शब्दों का मायाजाल ही बताया है. जोकि कर्ज बढ़ाने वाला है.

वहीं हरियाणा बजट को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने दिशाहीन बताया है. उनके मुताबिक प्रदेश में जो बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो रही है, उसके लिए इस बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा रही है. जिस तरह का बजट है, उसके हिसाब से आने वाले समय में प्रदेश कर्च तले दब जायेगा. बलराज कुंडू ने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023: जानिए सरकार के पास कहां से आता है बजट का पैसा और कैसे होता है खर्च

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का बजट पेश हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर अपना चौथा बजट 23 फरवरी को पेश किया. बजट में किसी भी तरह का कोई भी कर नहीं लगाया गया है. जबकि पिछली बार के मुकाबले इस बार बजट 11.6 फ़ीसदी से अधिक है. हरियाणा का बजट 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का है. बजट को लेकर नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया है.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ने कहा ये बजट उद्योगों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा वहीं युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. उनके मुताबिक यह बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है. इसके साथ ही बजट में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 250 रूपए बढ़ाकर 2750 रुपए की गई है जो कि देशभर में सर्वाधिक है. इसके साथ ही हर जिले में कोई ना कोई योजना सरकार ने इस बजट में लाई है. दुष्यंत चौटाला ने पदमा नीति के तहत पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के बजट का स्वागत किया है. उन्होंने बजट को भविष्य की प्रगति का रोडमैप बताया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं

इधर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार राज्य को कर्जे में डूबो रही है. हरियाणा पर कर्जा इस सरकार में लगातार बढ़ता जा रहा है और जिस तरह का यह बजट है उससे प्रदेश सरकार पर कर्ज और अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसी के लिए भी कुछ नहीं है. यानी एक तरह से इस बजट को शब्दों का मायाजाल ही बताया है. जोकि कर्ज बढ़ाने वाला है.

वहीं हरियाणा बजट को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने दिशाहीन बताया है. उनके मुताबिक प्रदेश में जो बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो रही है, उसके लिए इस बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा रही है. जिस तरह का बजट है, उसके हिसाब से आने वाले समय में प्रदेश कर्च तले दब जायेगा. बलराज कुंडू ने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023: जानिए सरकार के पास कहां से आता है बजट का पैसा और कैसे होता है खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.