चंडीगढ़: देशभर में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार कोरोना का असर इस त्योहार पर साफ दिखाई दे रहा है. कोरोना के चलते चंडीगढ़ में लगभग सभी ईदगाह मैदान खाली दिखे. लोगों ने घर में ही रहकर ईद की नमाज अदा की.
बता दें कि कोरोना के चलते प्रशासन की तरफ से पहले ही कई तरह की हिदायतें दी गई थी, जिसका लोगों ने पालन करते हुए घर में ही नमाज अदा की. इस बार ईदगाह और चंडीगढ़ के जामा मस्जिद में बिल्कुल भी भीड़ देखने को नहीं मिली. इस बार चंडीगढ़ प्रशासन ने मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी थी.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ की सेक्टर 20 की जमा मस्जिद और मनीमाजरा की ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचते थे. लेकिन इस बार वहां सन्नाटा नजर आया. इस बार मस्जिद में सुबह 7 बजे नमाज पढ़ी गई. सिर्फ 10 से 12 ही लोग पहुंचे थे. वहीं मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे और मस्जिदों में पहुंच रहे लोगों को वापस घर भेजा गया.
हर साल इस जामा मस्जिद में ईद के मौके पर 5,000 से अधिक लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचते थे, जबकि मनीमाजरा के ईदगाह में भी इतनी ही तादात में लोग नमाज पढ़ते थे. लेकिन ज्यादातर लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से घरों में रहकर नमाज अदा करने की हिदायतों को माना.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल संचालकों ने HC से लगाई अभिभावकों से फीस लेने की गुहार
चंडीगढ़ से मनी माजरा की ईदगाह के सदस्य इकबाल और सतनाम ने बताया कि हजारों की संख्या में यहां पर लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचते हैं. मगर इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन की तरफ से घरों में रहकर नमाज पढ़ने को कहा गया था, जिसके बाद लोग नहीं आए हैं.