चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रबी सीजन 2021-22 की फसल खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी फसलों की खरीद के समय किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी फसलों की खरीद के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर 11 जनवरी 2021 से पंजीकरण शुरू हो जाएगा. दुष्यंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जौ की फसल का भी सर्वे करवाया जाए, ताकि उसकी सरकारी खरीद करने पर विचार किया जा सके.
'फसल खरीद में किसानों को ना हो परेशानी'
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रबी फसल के खरीद-सीजन 2021-22 के दौरान मंडियों में आने वाली फसल को यथाशीघ्र खरीद कर उसका उठान करवाया जाए, ताकि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि किसान की फसल की खरीद होने के बाद उनकी पेमेंट निर्धारित अवधि में उनके बैंक खाता में ट्रांसफर हो जानी चाहिए.
बता दें कि इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1600 रुपये प्रति क्विंटल, चना व मसूर का 5100 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का 4650 रुपये प्रति क्विंटल तथा सूरजमुखी का 5327 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया हुआ है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर सबसे पहले देखिए लोगों को दी जाने वाली को-वैक्सीन की पहली तस्वीर
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, उन्होने रबी सीजन 2021-22 की फसलों की खरीद के लिए अग्रिम तैयारियों हेतु अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास मौजूद रहे.