चंडीगढ़: प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक और नई पहल शुरू करने जा रही है. महम राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने 'हर्बल पार्क' का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने छात्रों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1जनवरी 2020 से प्रदेश में हर व्यक्ति का आधार कार्ड की तर्ज पर यूनिक इंप्लाइमेंट कोड नंबर जारी किया जाएगा.
इस कोड में हर व्यक्ति के रोजगार से संबंधित पूरा ब्योरा रहेगा और इस रिकॉर्ड के आधार पर सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने की पॉलिसी बनाई जाएगी, ताकि सभी युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके.
'देश में तेजी से बढ़ रहा है औद्योगिकीकरण'
डिप्टी सीएम के अनुसार देश में औद्योगिकीकरण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन पॉलिटेक्निक कॉलेजों में युवाओं को ठीक से प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण ज्यादातर युवाओं को कंपनी में काम के समय दिक्कत आती है.
ये भी पढ़ें:KGP एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा फरीदाबाद, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
उद्योगों की मांग के अनुसार मिले प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि हर पॉलिटेक्निक संस्थान को मात्र चार से पांच लैब बनाकर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने की जगह औद्योगिक संस्थानों के साथ मिलकर अपने कोर्स की रि-मॉडलिंग करनी पडे़गी. जिससे उद्योगों की मांग के अनुसार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा सके.
'इमारत बनाने से नहीं पूरा होगा सपना'
उन्होंने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुसार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित के लिए छोटे-छोटे एक्सीलेंसी सेंटर खोलने होंगे. जिससे हमारे युवा को रोजगार मिलने में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सिर्फ इमारत बनाने से ही सबको रोजगार देने का सपना पूरा नहीं होगा. इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें... सर्दी और कोहरे के चलते रेलवे ने जनवरी तक रद्द की ये 14 ट्रेनें