चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. सूबे की एक्साइज पॉलिसी पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पॉलिसी में बदलाव की वजह से प्रदेश को इसका फायदा मिला है. हमने प्रदेश में सख्ती से काम किया है जिसकी वजह से प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ा है. शराब घोटाले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो रेवेन्यू में बढ़ोतरी कैसे हुई?
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें:
- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी हुई है
- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 75 करोड़ रुपये कोविड-19 सेस वसूला गया है
- लॉकडाउन के बाद 27.33 करोड़ रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी मिली
- हर महीने एक्साइज का ऑडिट किया जाएगा
- पहली तिमाही में प्रदेश को 262.98 करोड़ राजस्व मिला
- सूबे में 1163 जोन बनाए गए थे. जिनमें से केवल एक अनसोल्ड है
- सरकार ने ऑनलाइन लाइसेंस रिन्यू करने का इंतजाम किया डिप्टी सीएम
- इस बार टारगेट 11 सौ करोड़ से ज्यादा कलेक्शन मिला
- शराब घोटाले पर विपक्ष के आरोपों दुष्यंत चौटाला ने कहा कि घोटाला कहने वालों को जवाब मिल गया है
- दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुकाबले में हरियाणा में ज्यादा कलेक्शन हुआ है
- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्टॉक में कहीं कमी आई है वहां कार्रवाई की जाएगी
- एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने अच्छा काम किया- उप मुख्यमंत्री