चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने पिता अजय चौटाला की रिहाई पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर की (Dushyant Chautala On Ajay Chautala Release) है. उन्होने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला हमारे नायक हैं. अब डॉ. चौटाला की नियमित उपस्थिति हमारे लिए आशीर्वाद रूपी सहारा बनेगी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता अजय चौटाला के रिहा होने की खुशी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक परिवार और एक पार्टी के तौर पर आज हमारे लिए 9 साल 25 दिन के बुरे सपने का अंत हो गया. आपकी नियमित उपस्थिति हमारे लिए आशीर्वाद रूपी सहारा बनेगी. आप हमारे हीरो हैं. आपको घर वापस पाकर खुशी हुई!
ये भी पढ़ें-अजय चौटाला की सजा पूरी, तिहाड़ में कागजी कार्रवाई के बाद दिल्ली निवास पहुंचे
डिप्टी सीएम ने इस बात की जानकारी दी है कि पिता को वापस घर में देखकर सभी बेहद खुश हैं. आज हमारे परिवार और पार्टी के लिए 9 साल 25 दिनों का बुरा सपना भी खत्म हुआ. वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला कानूनी प्रक्रिया के तहत आज अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता से जेजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. निशान सिंह ने कहा कि उनकी सक्रियता और नेतृत्व से पार्टी की गतिविधियों को और बल मिलेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App