चंडीगढ़: प्रदेशभर की मंडियों में किसानों को फसल खरीद में कोई समस्या ना आए, इसके लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थापित की गई नई व्यवस्था को मॉनिटर कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम रोजाना एक तरफ जहां अधिकारियों को फसल खरीद को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वो किसानों, मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से भी अपडेट ले रहे हैं.
इसी कड़ी में आज दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से जननायक जनता पार्टी के हलका प्रधानों से एक ऑनलाइन बैठक के जरिए जुड़े और उनके विधानसभा क्षेत्रों में फसल खरीद का जायजा लिया.
बैठक में उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर सरकार बेहतर तरीके से फसल की खरीद कर रही है और किसानों व आढ़तियों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फसल खरीद में और तेजी लाने के लिए सरकार ने मंडियों में रोजाना फसल बेचने वाले किसानों की संख्या को बढ़ाकर 200 भी कर दी है.
उन्होंने बताया कि सरकार ने हिसार, भिवानी समेत अन्य क्षेत्रों में जहां चने की फसल होती है, वहां चने की खरीद के लिए करीब 20 मंडियां स्थापित कर दी हैं. वहीं सरकार खरीफ की फसल की बिजाई के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था भी कर रही है.