नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दुष्यंत चौटाला अब Z सुरक्षा में रहेंगे. हरियाणा सरकार में अहम भूमिका को देखते हुए दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी की द्वारका रैली के दौरान दुष्यंत चौटाला भी प्रचार में थे. उस दौरान भी पीएम मोदी ने दुष्यंत चौटाला की जमकर सराहना की थी. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला को Z सुरक्षा देने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम देश को तोड़ने और पाकिस्तान के हक की बात करते हैं- सीएम खट्टर
आपको बता दें कि चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला को विदेश से धमकी मिली थी. जिसके बाद सरकार ने दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाने की कही थी. दुबई से धमकी मिलने के मामले में भी जांच चल रही है.