चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत है. जिम्मेदार लोग अगल-अलग माध्यमों से इस महामारी को लेकर जागरुक कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस बीमारी से बचने के लिए और चेन ब्रेक करने के लिए रविवार के दिन को 'जनता कर्फ्यू' का नाम दिया है. पीएम ने इस दिन सभी को अपने घर रहने की सलाह दी है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने फेसबुक लाइव कर लोगों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपील की है.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने वीडियो में कहा कि हमें जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है. आज ही सभी को कोई अगर आवश्यक चीज है तो लेकर आएं और कोरोना वायरस के खिलाफ कल पूरा दिन घर में गुजारें. उन्होंने कहा कि पूरा देश मिल कर देश को बचाने के लिए एक साथ सामने आए.
दुष्यंत चौटाला ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि 1 मार्च को पहला केस अमेरिका से आया था, और इतनी तेजी से बढ़ा कि 20 मार्च को अमेरिका में 14 हजार केस सामने आए, लेकिन हमारे देश ने बड़ी मजबूती से तैयारी की है, अब जनता का साथ चाहिए.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह तैयार है. रविवार को बहुत जरूरी काम है तो ही घर से निकलें. जनता कर्फ्यू को हम सब मिल कर सफल बनाएं. हम सब मिल कर इस महामारी को दूर भगाएं. 22 मार्च को शहीदी दिवस मनाएं. शहीद-ए-आजम को याद करें.
हमारा देश स्टेज-2 की स्थिति में पहुंचने वाला है. मेरे सभी कार्यालय बंद हो चुके हैं, मुझसे बात करने के लिए पार्टी के औपचारिक नंबर पर आप बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद