नई दिल्ली/चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला के भीतर एवं बाहर हुई हिंसा की साजिश बीते नवंबर महीने में ही रच ली गई थी. इसके बाद से लगातार हिंसा के लिये तैयारी की गई और गणतंत्र दिवस के दिन इसे अंजाम दिया गया. लाल किला पर हिंसा का दिन गणतंत्र दिवस इसलिये चुना गया, क्योंकि इससे सरकार की बदनामी होगी. यह खुलासा क्राइम ब्रांच के जरिए हिंसा को लेकर अदालत में दायर आरोपपत्र में किया गया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने हाल ही में लाल किला हिंसा को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया है. इस आरोपपत्र में क्राइम ब्रांच द्वारा बताया गया है कि नवंबर 2020 से ही प्रदर्शनकारियों ने लाल किला हिंसा की तैयारी शुरू कर ली थी. इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खरीदे गए थे.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस हिंसा : लाल किले पर उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट दाखिल
प्रदर्शनकारियों ने ये मन बना लिया था कि वो बॉर्डर पर नहीं बल्कि लाल किले में बैठकर अपना प्रदर्शन करेंगे. वो लाल किले पर कब्जा करना चाहते थे, ताकि प्रदर्शन के लिए वहां बैठ सकें, लेकिन जिस प्रकार से वहां पर हिंसा हुई और निशान साहिब को फहराया गया वो डरकर भाग गए थे.
तीन हजार से ज्यादा पेज का आरोपपत्र
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अदालत के समक्ष तीन हजार से ज्यादा पेज का आरोपपत्र दाखिल किया है. गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. आरोपपत्र में क्राइम ब्रांच ने उन किसान नेताओं की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है जिनके बहकावे में आकर इस हिंसा को अंजाम दिया गया. इस हिंसा में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं अब तक 150 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब भी कुछ किसान नेता फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.