ETV Bharat / state

ऑक्सीजन विवाद पर दिल्ली HC की सलाह, inox दिल्ली और पानीपत प्लांट हरियाणा को करे सप्लाई - दिल्ली ऑक्सीजन कमी मामला हाई कोर्ट सुनवाई

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने एक सुझाव दिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि आईनॉक्स से दिल्ली और पानीपत प्लांट से हरियाणा की आपूर्ती पूरी की जा सकती है.

Delhi High Court suggestion oxygen shortage
ऑक्सीजन विवाद पर दिल्ली HC की सलाह
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:13 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने ये सुझाव दिया है कि ऑक्सीजन फर्म आईनॉक्स को दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखने दी जाए, जबकि पानीपत प्लांट से हरियाणा की आपूर्ति पूरी की जाएगा.

दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिसके चलते मरीजों की जान को खतरा है.

बता दें कि दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की ऑपूर्ति के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन फर्म आईनॉक्स को दिल्ली में आक्सीजन का ऑपूर्ति का सुझाव दिया है. वहीं पानीपत प्लांट को हरियाणा में ऑक्सीजन का आपूर्ति करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

गौरतलब है कि दिल्‍ली के एक प्राइवेट अस्‍पताल ने ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर सुनवाई में हाई कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या सरकार के लिए इंसानी जीवन का कोई महत्व नहीं है? कोर्ट ने केंद्र सरकार से औद्योगिक इस्‍तेमाल के लिए दी जा रही ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई को तुरंत रोकने के लिए कहा था.

ये भी पढ़िए: 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

हाई कोर्ट ने कहा था कि हम लोगों को ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मरता हुआ नहीं देख सकते. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी संभावनाओं की तलाश नहीं कर रहे हैं. इसके लिए आप चाहे भीख मांगें, उधार लें या फिर चोरी करें, लेकिन अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए.

चंडीगढ़/दिल्ली:ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने ये सुझाव दिया है कि ऑक्सीजन फर्म आईनॉक्स को दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखने दी जाए, जबकि पानीपत प्लांट से हरियाणा की आपूर्ति पूरी की जाएगा.

दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिसके चलते मरीजों की जान को खतरा है.

बता दें कि दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की ऑपूर्ति के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन फर्म आईनॉक्स को दिल्ली में आक्सीजन का ऑपूर्ति का सुझाव दिया है. वहीं पानीपत प्लांट को हरियाणा में ऑक्सीजन का आपूर्ति करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

गौरतलब है कि दिल्‍ली के एक प्राइवेट अस्‍पताल ने ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर सुनवाई में हाई कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या सरकार के लिए इंसानी जीवन का कोई महत्व नहीं है? कोर्ट ने केंद्र सरकार से औद्योगिक इस्‍तेमाल के लिए दी जा रही ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई को तुरंत रोकने के लिए कहा था.

ये भी पढ़िए: 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

हाई कोर्ट ने कहा था कि हम लोगों को ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मरता हुआ नहीं देख सकते. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी संभावनाओं की तलाश नहीं कर रहे हैं. इसके लिए आप चाहे भीख मांगें, उधार लें या फिर चोरी करें, लेकिन अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.