चंडीगढ़: 24 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान विशाल प्रगतिशील भारत रैली का भी आयोजन किया जाएगा. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया. चंडीगढ़ में शनिवार को होने वाली विशाल रैली में करीब 25 हजार लोगों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है. सूद ने कहा कि देश भर में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर संपर्क से समर्थन अभियान पूरा महीना चल रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: क्या चुनाव 2024 के आगाज के साथ ही नया संकेत दे गए अमित शाह ?
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में हो रही तैयारियों का जायजा लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि 30 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में और चंडीगढ़ में 30 मई से लेकर 30 जून तक 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान चला रही है. जिसमें कई तरह के जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
अरुण सूद ने बताया कि बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चंडीगढ़ दौरे पर थे. उन्होंने शहर की बेटी और अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल के घर जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की थी. इसके अलावा यंग एंटरप्रेन्योर न संदीप जुनेजा उनसे भी खास मुलाकात की थी. ऐसे में अभियान को चलाते हुए चंडीगढ़ के 2 लाख 38 हजार घरों में जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में नए-नए मुकाम तो हासिल किए गए हैं, उनको और आगे तक ले जाने की कोशिश की जा रही है.
इसके अलावा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन और कारोबारियों के साथ सम्मेलन लगातार किया जा रहा है. इसी के तहत बड़ी रैली हर लोकसभा क्षेत्र में की जा रही है. इसके साथ ही चंडीगढ़ लोकसभा में भी डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह 24 जून को चंडीगढ़ के 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड के में पहुंच रहे हैं. उनके दौरे पर होने वाली तैयारियों को देखते हुए आज एग्जिबिशन ग्राउंड का दौरा किया गया है. जहां स्थानीय प्रशासन को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस ग्राउंड का जायजा लिया दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहर के सभी अखबारों और चैनलों के मुख्य एडिटर के साथ मुलाकात करेंगे.
अरुण सूद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देती आ रही है. चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हो सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरी ताकत लगाते हुए हर चुनाव को लड़ते हैं. 2024 के चुनाव में मोदी सरकार अपनी उपलब्धियों के दम पर इसे जरूर जीतेगी. प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ देश में लोकप्रिय हैं, बल्कि अब वे विश्व स्तर पर भी लोकप्रिय होते जा रहे हैं.