चंडीगढ़: 26 मार्च से पहले ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. हरियाणा की तीनों सीटों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा सांसद बनने के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दीपेंद्र हुड्डा तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद के साथ 4 बार सांसद बनने खा रिकॉर्ड बना है. अब जब वह राज्यसभा सांसद चुने गए हैं तो भी इस क्रम में उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिसके तहत वो सबसे कम उम्र के चार बार के सांसद चुने गए हैं. वहीं इस रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश सेवा या लोगों की सेवा करते हुए रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही राजनीति में सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
पूरे प्रदेश का नुमाइंदा बनूंगा: दीपेंद्र
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि रोहतक के लोगों ने तीन बार लोकसभा के रास्ते सांसद बनाया है और भरपूर प्यार दिया है, लेकिन अब रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का विपक्ष का नुमाइंदा बना हूं, अब पूरे प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
वहीं बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार न उतारने जाने और जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के इस समर्थन के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया था उनका भी धन्यवाद करता हूं. निर्विरोध चुने जाने में कांग्रेस बीजेपी निर्दलीय ही नहीं बल्कि सभी 90 विधायकों का सहयोग रहा है.
सरकार पर किया जमकर वार
वहीं राज्यसभा सांसद बनने के बाद वह हरियाणा के लोगों के लिए क्या करेंगे इसका भी खुलासा करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर वार किया, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा वह प्रदेश के कुल 15 सांसदों में से अकेले विपक्ष की आवाज है. बाकी 14 सांसद सत्ता पक्ष के हैं इसलिए उन से भी जनता की उम्मीदें रहेंगी और इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः RTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई