चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आपको आइसोलेट करने के बाद प्रदेशवासियों और समर्थकों को एहतियात बरतने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव करने की अपील की.
कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पिछले दिनों अपने आप को आइसोलेट कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को अपने सही होने का मैसेज दिया.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सांसद बेटे दुष्यंत के साथ मुलाकात की. बाद में जानकारी मिली कि दुष्यंत उनसे पहले एक covid -19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. जिसके बाद एहतियात के तौर पर वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए. उन्होंने बताया कि अब वसुंधरा राजे और दुष्यंत की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तो घबराने की कोई बात नहीं है.
दीपेंद्र ने इस मौके पर प्रत्येक नागरिक से इस भयंकर बीमारी से बचाव करने के लिए भी अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के गाइडलाइंस के मुताबिक अपने आपको रखें.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग