ETV Bharat / state

हरियाणा में मई में कम हुआ क्राइम, पिछले साल के मुकाबले 1.32% की गिरावट - नवदीप सिंह विर्क

नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में 3062 आपराधिक मामले सामने आए थे.

हरियाणा में मई में कम हुआ क्राइम, पिछले साल के मुकाबले 1.32 % की गिरावट दर्ज
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:54 PM IST

चंडीगढ़: पिछले साल 2018 मई महीने की तुलना में इस बार हरियाणा में क्राइम का ग्राफ घटा है. एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क की ओर से ये कहा गया है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मई महीने में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की कमी है.

मई में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की गिरावट
नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में जहां 3062 अपराधिक मामलों सामने आए थे. वही इस बार मई महीने में 3022 मामले दर्ज किए गए हैं. ये पिछले साल से 1.32 % कम है . इसी तरह मई 2019 में संपत्ति से संबंधित अपराध के कुल 3033 घटनाएं दर्ज की गई है. जो पिछले साल 3127 थे.

ये भी पढ़े: पंचकूला: डॉक्टरों को 'मनोहर' सौगात, हर साल 44 डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी सरकार

इस महीने हरियाणा में कम हुआ क्राइम
एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मई 2019 में अप्रैल के 332 जबकि मई 2018 में 542 मामले दर्ज हुए हैं. मई 2019 में हत्या की कोशिश के 101 मामले से घटकर 81 हुए हैं. इरादतन हत्या के मामलों की संख्या भी 8 से घटकर 3 हुई है. आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाएं 69 से कम होकर 60 हुई है.

चंडीगढ़: पिछले साल 2018 मई महीने की तुलना में इस बार हरियाणा में क्राइम का ग्राफ घटा है. एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क की ओर से ये कहा गया है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मई महीने में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की कमी है.

मई में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की गिरावट
नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में जहां 3062 अपराधिक मामलों सामने आए थे. वही इस बार मई महीने में 3022 मामले दर्ज किए गए हैं. ये पिछले साल से 1.32 % कम है . इसी तरह मई 2019 में संपत्ति से संबंधित अपराध के कुल 3033 घटनाएं दर्ज की गई है. जो पिछले साल 3127 थे.

ये भी पढ़े: पंचकूला: डॉक्टरों को 'मनोहर' सौगात, हर साल 44 डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी सरकार

इस महीने हरियाणा में कम हुआ क्राइम
एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मई 2019 में अप्रैल के 332 जबकि मई 2018 में 542 मामले दर्ज हुए हैं. मई 2019 में हत्या की कोशिश के 101 मामले से घटकर 81 हुए हैं. इरादतन हत्या के मामलों की संख्या भी 8 से घटकर 3 हुई है. आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाएं 69 से कम होकर 60 हुई है.

Intro:हरियाणा गत वर्ष 2018 में से महीने के तुलना में 2019 में अभी तक अपराध की औसत संख्या में 1. 32% की गिरावट दर्ज की गई है । हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने एक बयान जारी करते हुए पुलिस की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए आंकड़े जारी किए हैं । पुलिस के अनुसार हरियाणा में तक डकैती लूटपाट चोरी से संबंधित अपराध के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है । वहीं मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई 7 प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों की ड्रग्स की रोकथाम को लेकर हुई बैठक के बाद हरियाणा में ड्रग्स की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर भी प्रभावी कदम उठाए जाने का दावा किया जा रहा है । हालांकि पुलिस की तरफ से जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें महज 1 माह के आंकड़े जारी किए गए हैं जिनके आधार पर पुलिस अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है ।


Body:हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क के अनुसार हरियाणा में गत वर्ष 2018 में जहां 3062 अपराधिक मामलों की तुलना में इस साल मई माह में 3022 मामले दर्ज किए गए हैं जोकि पिछले वर्ष से 1.32 प्रतिशत कम है । इसी प्रकार प्रदेश में मई 2019 में संपत्ति से संबंधित अपराध के कुल 3033 घटनाएं दर्ज की गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 3127 घटनाओं की तुलना में 3.78 प्रतिशत कम है ।
उन्होंने बताया कि मई 2019 में अप्रैल के 332 जबकि मई 2018 में 542 मामले दर्ज हुए हैं मई 2019 में हत्या के प्रयास के मामले 101 से घटकर 81 रह गए गैर इरादतन हत्या मामलों की संख्या 8 से घटकर तीन आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाएं 69 से कम होकर 60 अपराधिक धमकी 284 से कम होकर 271 चोरी की दो 2226 से 2144 सिंह के 342 से कम होकर 201 केस दर्ज हुए । डकैती व लूटपाट में केस दर्ज किए गए जबकि 2018 में यह आंकड़ा 114 था ।


Conclusion:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रक्त को लेकर 7 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद ड्रग्स की रोकथाम एवं अपराधियों के खाते में के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का भी दावा किया जा रहा है । गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की तरफ से जो आंकड़े पेश किए गए हैं वह मई माह की तुलना की गई है 1 महीने में अपराध के मामलों की तुलना करके हरियाणा पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है । जबकि 6 महीने होने के बाद हरियाणा पुलिस को 6 महीने का पूरा क्राइम ग्राफ रखने की जरूरत थी जिसके आधार पर गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में हुए अपराधों की तुलना की जा सकती थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.