ETV Bharat / state

पैरोल और अंतरिम जमानत पर चल रहे कैदियों के लिए बड़ी खबर, लिया गया ये फैसला - हाई पावर्ड कमेटी कैदी जमानत अवधि बढ़ी

हाई पावर्ड कमेटी ने कैदियों के अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के सम्बन्ध में जेल विभाग के हालिया प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. इसमें कमेटी ने प्रतिदिन सभी कार्य दिवसों पर मिलने की अनुमति दी है.

chandigarh High Powered Committee meeting
हाई पावर्ड कमेटी की बैठक में पहले पर रिहा कैदियों की जमानत अवधि बढ़ाने का लिया गया फैसला
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 9:54 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति राजन गुप्ता की अध्यक्षता में 13वीं हाई पावर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत पहले रिहा किये गए ऐसे 2017 दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अनुमति दी गयी.

एख सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, श्री राजीव अरोड़ा,जेल महानिदेशक (सेवानिवृत्त) के सेल्वराज और जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद गोयल उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब जेल में बंद कैदियों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

बैठक में कमेटी ने प्रथम चरण, द्वितीय चरण और तृतीय चरण के तहत अपराधियों के आत्मसर्पण के सम्बन्ध में जेल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई जिसमें ये पाया गया है कि 879 दोषियों में से 851 ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 8 दोषियों की उच्च न्यायालय ने पैरोल बढ़ा दी है. इसके अलावा 1 दोषी को सरकार द्वारा समय से पहले रिहा कर दिया गया है और 11 दोषियों की मृत्यु हो गयी और 8 अपराधी फरार हो गये.

ये भी पढ़ें: निजी अस्पताल ने कहा सरकार नहीं दे रही कोरोना का खर्च, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कमेटी ने स्वैच्छिक सहमति पर केन्द्र सरकार द्वारा तय मानदण्डों के तहत पात्र सभी कैदियों को कोविड टीकाकरण की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्षों/जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सप्ताह में एक बार जेलों का दौरा करने के लिए भी कहा गया है.

समिति ने बीते 11 फरवरी को आयोजित बैठक में जेल अधिकारियों को 2,580 दोषियों जो जघन्य अपराधों में शामिल थे, के पुन: प्रवेश के लिए निर्देश दिए हैं. अब जेलों में कैदियों की वर्तमान तादाद को देखते हुए तथा कोविड-19 की वृद्धि तथा 2,580 दोषियों की पुन: भर्ती के मद्देनजर 31 मई तक हाई पावर्ड कमेटी ने 2017 दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत बढ़ा दी है, जिन्हें 7 साल की सजा हुई है.

ये भी पढ़ें: कथित दवा खरीद घोटाले की सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेजी पीआईएल

अथवा जिनको उन अपराधों के लिए मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें अधिकतम कारावास की अवधि 7 साल तक की है. जेल अधिकारियों को 10 मई तक आत्मसमर्पण योजना प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है. रिलीज की तारीख के आधार पर आत्मसमर्पण की तारीख तय की जानी चाहिए अर्थात जिस दोषी/विचाराधीन कैदी को पहले छोड़ा गया है, वह पहले आत्मसमर्पण करेगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जजों को सेशन डिविजन की गई अलॉट, हरियाणा में ये जज कर सकेंगे सेशन न्यायालयों का निरीक्षण

इसके अलावा साक्षात्कार आयोजित करने और कैदियों के साथ मिलन करने में जेल अधिकारियों द्वारा कठिनाईयों का सामना करने के कारण, कमेटी ने कैदियों के अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के सम्बन्ध में जेल विभाग के हालिया प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

इसमें कमेटी नें प्रतिदिन सभी कार्य दिवसों पर मिलने की अनुमति दी है. वहीं वकीलों को सभी कार्य दिवसों में 4 बजे से 5 बजे के बीच विचाराधीन कैदियों से मिलने की अनुमति दी गयी है.

चंडीगढ़: पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति राजन गुप्ता की अध्यक्षता में 13वीं हाई पावर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत पहले रिहा किये गए ऐसे 2017 दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अनुमति दी गयी.

एख सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, श्री राजीव अरोड़ा,जेल महानिदेशक (सेवानिवृत्त) के सेल्वराज और जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद गोयल उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब जेल में बंद कैदियों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

बैठक में कमेटी ने प्रथम चरण, द्वितीय चरण और तृतीय चरण के तहत अपराधियों के आत्मसर्पण के सम्बन्ध में जेल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई जिसमें ये पाया गया है कि 879 दोषियों में से 851 ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 8 दोषियों की उच्च न्यायालय ने पैरोल बढ़ा दी है. इसके अलावा 1 दोषी को सरकार द्वारा समय से पहले रिहा कर दिया गया है और 11 दोषियों की मृत्यु हो गयी और 8 अपराधी फरार हो गये.

ये भी पढ़ें: निजी अस्पताल ने कहा सरकार नहीं दे रही कोरोना का खर्च, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कमेटी ने स्वैच्छिक सहमति पर केन्द्र सरकार द्वारा तय मानदण्डों के तहत पात्र सभी कैदियों को कोविड टीकाकरण की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्षों/जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सप्ताह में एक बार जेलों का दौरा करने के लिए भी कहा गया है.

समिति ने बीते 11 फरवरी को आयोजित बैठक में जेल अधिकारियों को 2,580 दोषियों जो जघन्य अपराधों में शामिल थे, के पुन: प्रवेश के लिए निर्देश दिए हैं. अब जेलों में कैदियों की वर्तमान तादाद को देखते हुए तथा कोविड-19 की वृद्धि तथा 2,580 दोषियों की पुन: भर्ती के मद्देनजर 31 मई तक हाई पावर्ड कमेटी ने 2017 दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत बढ़ा दी है, जिन्हें 7 साल की सजा हुई है.

ये भी पढ़ें: कथित दवा खरीद घोटाले की सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेजी पीआईएल

अथवा जिनको उन अपराधों के लिए मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें अधिकतम कारावास की अवधि 7 साल तक की है. जेल अधिकारियों को 10 मई तक आत्मसमर्पण योजना प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है. रिलीज की तारीख के आधार पर आत्मसमर्पण की तारीख तय की जानी चाहिए अर्थात जिस दोषी/विचाराधीन कैदी को पहले छोड़ा गया है, वह पहले आत्मसमर्पण करेगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जजों को सेशन डिविजन की गई अलॉट, हरियाणा में ये जज कर सकेंगे सेशन न्यायालयों का निरीक्षण

इसके अलावा साक्षात्कार आयोजित करने और कैदियों के साथ मिलन करने में जेल अधिकारियों द्वारा कठिनाईयों का सामना करने के कारण, कमेटी ने कैदियों के अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के सम्बन्ध में जेल विभाग के हालिया प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

इसमें कमेटी नें प्रतिदिन सभी कार्य दिवसों पर मिलने की अनुमति दी है. वहीं वकीलों को सभी कार्य दिवसों में 4 बजे से 5 बजे के बीच विचाराधीन कैदियों से मिलने की अनुमति दी गयी है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.