चंडीगढ़: कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो अब अपनी मर्जी से राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे. जिसके तहत हरियाणा सरकार ने भी सोमवार और मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला वापस ले लिया है. मतलब ये कि अब सातों दिन व्यपारी अपनी दुकानें सामान्य तौर पर खोल सकेंगे.
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि 'केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है. इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है. इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा.'
-
केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 30, 2020केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 30, 2020
बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले शनिवार और रविवार सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन का एलान किया था. जिसके बाद प्रदेश भर के व्यपारियों ने इसका विरोध किया था. विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था. व्यापारियों का कहना था कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से वो पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में सप्ताह में दो दिन दुकान बंद करने से उन्हें नुकसान ही होगा.
ये भी पढ़ें- जींद: प्रशासन के विरोध में व्यापारियों ने लिया दुकानें खोलने का फैसला
इसके बाद सरकार ने शनिवार और रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की. सरकार ने कहा कि जरूरत की चीजों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगे. प्रदेश भर के व्यापारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे.