ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन अभियान, 77 सेंटर पर लगाया गया टीका

शनिवार को टीकाकरण शुरू हो गया है. प्रदेश को कोवीशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 डोज और कोवैक्सीन की 20 हजार डोज मिली हैं.

Corona Vaccination Haryana
Corona Vaccination Haryana
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:31 PM IST

चंडीगढ़: 16 जनवरी यानी शनिवार से देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इसी अभियान के तहत हरियाणा में भी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया गया.

  • रोहतक के सिविल अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मदीना में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. रोहतक में सबसे पहली वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के फैमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारी अनिल शर्मा को दी गई.
  • झज्जर में बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई. पहले चरण में बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल समेत डीघल गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया.
  • हिसार में पहली वैक्सीन महिला सफाई कर्मचारी सुनीता को लगाई गई गई. वहीं दूसरी वैक्सीन कोविड-19 सेंटर डॉक्टर तरुण कॉल लगाई गई. इस मौके पर नलवा के विधायक और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हिसार के विधायक कमल गुप्ता, जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी मौजूद रहीं.
  • चरखी दादरी: जिले में स्वास्थ्य विभाग की महिला सफाईकर्मी मुकेश देवी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. भविष्य में विभाग द्वारा वैक्सीन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. दादरी में 3360 को-वैक्सीन की खेप सिविल अस्पताल में पहुंची थी.
  • सिरसा में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत नागरिक अस्पताल की सफाई कर्मी अंजनी को टीका लगाकर की गई. उप सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण ने कहा कि सिरसा में 100-100 कर्मियों को वैक्सीन दी गई है.
  • पलवल में के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. होडल के विधायक जगदीश नायर और उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया. पहला टीका एक सफाई कर्मचारी को लगाया गया.
  • भिवानी में तीन सैंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई. हर सैंटर पर स्वास्थ्य विभाग के 100-100 कर्मचारियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई. चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कोविड सैंटर को वैक्सीन लगाने का सैंटर बनाया गया.
  • अंबाला में सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह को पहली वैक्सीन दी गई. इसके बाद अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल की 60 साल की स्वीपर रोशनी को दूसरी वेक्सीन दी गई. अंबाला में वैक्सीन के लिए 4 सेंटर बनाए गए थे. पहला अंबाला कैंट, दूसरा पंजोखरा, तीसरा शहजादपुर, चौथा मुलाना मेडिकल कॉलेज.
  • फरीदाबाद सेक्टर-30 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फीता काटकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वीपर राहुल को वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया.
  • सोनीपत के गोहाना के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में 10 मेडिकल डॉक्टरों को टीकाकरण शुरुआत में दिया गया. पहला टीका डॉक्टर आनंद अग्रवाल को दिया गया. आनंद अग्रवाल ने कहा कि ये टीका पूरी तरह से सेफ है. सभी को ये टीका लगवाना चाहिए.
  • रेवाड़ी में शनिवार को टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. रेवाड़ी जिला में कोरोना वैक्सीन की कुल 5700 डोज़ पहुंची थी. सोमवार से 30 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा.
  • धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में करोना की वैक्सीन की शुरुआत पैरामेडिकल स्टाफ से एक डॉक्टर के द्वारा खुद इंजेक्शन लगवा कर हुई. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. ये पूरी तरह से सुरक्षित और दर्द रहित है.

चंडीगढ़: 16 जनवरी यानी शनिवार से देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इसी अभियान के तहत हरियाणा में भी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया गया.

  • रोहतक के सिविल अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मदीना में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. रोहतक में सबसे पहली वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के फैमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारी अनिल शर्मा को दी गई.
  • झज्जर में बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई. पहले चरण में बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल समेत डीघल गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया.
  • हिसार में पहली वैक्सीन महिला सफाई कर्मचारी सुनीता को लगाई गई गई. वहीं दूसरी वैक्सीन कोविड-19 सेंटर डॉक्टर तरुण कॉल लगाई गई. इस मौके पर नलवा के विधायक और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हिसार के विधायक कमल गुप्ता, जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी मौजूद रहीं.
  • चरखी दादरी: जिले में स्वास्थ्य विभाग की महिला सफाईकर्मी मुकेश देवी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. भविष्य में विभाग द्वारा वैक्सीन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. दादरी में 3360 को-वैक्सीन की खेप सिविल अस्पताल में पहुंची थी.
  • सिरसा में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत नागरिक अस्पताल की सफाई कर्मी अंजनी को टीका लगाकर की गई. उप सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण ने कहा कि सिरसा में 100-100 कर्मियों को वैक्सीन दी गई है.
  • पलवल में के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. होडल के विधायक जगदीश नायर और उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया. पहला टीका एक सफाई कर्मचारी को लगाया गया.
  • भिवानी में तीन सैंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई. हर सैंटर पर स्वास्थ्य विभाग के 100-100 कर्मचारियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई. चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कोविड सैंटर को वैक्सीन लगाने का सैंटर बनाया गया.
  • अंबाला में सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह को पहली वैक्सीन दी गई. इसके बाद अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल की 60 साल की स्वीपर रोशनी को दूसरी वेक्सीन दी गई. अंबाला में वैक्सीन के लिए 4 सेंटर बनाए गए थे. पहला अंबाला कैंट, दूसरा पंजोखरा, तीसरा शहजादपुर, चौथा मुलाना मेडिकल कॉलेज.
  • फरीदाबाद सेक्टर-30 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फीता काटकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वीपर राहुल को वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया.
  • सोनीपत के गोहाना के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में 10 मेडिकल डॉक्टरों को टीकाकरण शुरुआत में दिया गया. पहला टीका डॉक्टर आनंद अग्रवाल को दिया गया. आनंद अग्रवाल ने कहा कि ये टीका पूरी तरह से सेफ है. सभी को ये टीका लगवाना चाहिए.
  • रेवाड़ी में शनिवार को टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. रेवाड़ी जिला में कोरोना वैक्सीन की कुल 5700 डोज़ पहुंची थी. सोमवार से 30 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा.
  • धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में करोना की वैक्सीन की शुरुआत पैरामेडिकल स्टाफ से एक डॉक्टर के द्वारा खुद इंजेक्शन लगवा कर हुई. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. ये पूरी तरह से सुरक्षित और दर्द रहित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.