चंडीगढ़: एक मार्च से चंडीगढ़ शहर के सभी 14 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा. सीनियर सिटीजन के लिए टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोग (जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं) भी अपना टीकाकरण करवा सकते हैं.
बता दें कि 46,378 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का पंजीकरण किया गया था. इनमें से 34,246 ने टीकाकरण नहीं कराया. इन हेल्थ केयर वर्करों की बारी अब आम पब्लिक के टीकाकरण के बाद आएगी. एक मार्च तक अब फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 6 मार्च तक फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण का आखिरी मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट
चंडीगढ़ में आखिरी दिन भी हेल्थ केयर वर्करों में टीकाकरण को लेकर कोई खास असर देखने को नहीं मिला. अब तक सिर्फ 43.09 फीसद हेल्थ केयर वर्कर ने ही टीकाकरण कराया. कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 46,378 हेल्थ केयर वर्करों का पंजीकरण किया गया था.
इनमें से सिर्फ 12,132 ने ही वैक्सीन की डोज ली है. गुरुवार को 4,172 हेल्थ केयर वर्करों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था. इनमें से सिर्फ 961 टीकाकरण के लिए पहुंचे. अब तक 1,900 हेल्थ केयर वर्कर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह की जनता ने मनोहर सरकार से मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- सभी वर्ग का रखा जाए ध्यान