चंडीगढ़: 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर कोरोना को देखते हुए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
बैठक में फैसला लिया गया कि सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट होगा. सभी विधायकों को सत्र से तीन दिन पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर सत्र में आना होगा. साथ ही सभी विधानसभा के कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसकर्मियों को भी कोरोना की जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी. इसके साथ ही स्पीकर की ओर से कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा के सदन को अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है. इस बार 1 सीट पर एक ही विधायक या मंत्री को बैठने की अनुमति होगी. इसके साथ दर्शक दीर्घा की जगह में विधायकों के बैठने की सीटिंग अरेंजमेंट किया है.
- सभी विधायक और अन्य कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी होगी
- सत्र के दौरान कम से कम कर्मचारी बुलाए जाएंगे
- हर गेट पर सैनिटाइजर और शू रैप डिस्पेंसर भी लगाए जाएंगे
- हरियाणा एमएलए होस्टल को 3 दिन पहले बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा
- सभी विधायकों को अकेले ही बिना किसी सहयोगी के सत्र में आना होगा
- मंत्री सिर्फ जरूरी होने पर प्राइवेट सचिव को ला सकते हैं
- विधानसभा में कोई भी चाइनीज समान नहीं ख़रीदा जाएगा. सिर्फ स्वदेशी समान ही ख़रीदा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम
इस बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से चर्चा हुई है. विधानसभा में अधिकारी और कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जाएगी और विधायकों की कोरोना जांच संबंधित जिले में ही करवाई जाएगी. विधानसभा में सभी विधायकों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अंदर बाहर से सभी दरवाजों को सैनिटाइज किया जाएगा.