चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 22 में से मात्र दो जिले ही छूटे जिनमें कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले वरना 20 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में मिले हैं. वहीं टॉप थ्री में रहने वाला जिला फरीदाबाद शुक्रवार को सही स्थिति में दिखा. शुक्रवार को फरीदाबाद में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. फरीदाबाद के अलावा चरखी दादरी में भी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. वहीं कई जिले ऐसे हैं जिनमें 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
50 से ज्यादा मरीजों वाले जिले
शुक्रवार को प्रदेश के 5 जिलों में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 111, महेंद्रगढ़ में 68, रेवाड़ी और हिसार में 66-66 और वहीं सोनीपत में 50 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4740 हो गया है. वहीं शुक्रवार तक 19 हजार 934 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.
ये भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934
अब तक 290 मरीजों की मौत
शुक्रवार को हरियाणा में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 290 हो गया है. जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत गुरुग्राम में 103 की हुई है. उसके बाद फरीदाबाद में 98, सोनीपत 20, रोहतक 13, करनाल 8, हिसार और पानीपत में 7-7, रेवाड़ी में 5 और अंबाला में 6, इसी प्रकार जींद, पलवल, भिवानी और झज्जर में 4-4 और फतेहाबाद में 1 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 73 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 57 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.