चंडीगढ़: वीरवार दोपहर को चंडीगढ़ पीजीआई में एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरीज कोरोना से पीड़ित बताया जा रहा है. मृतक की पहचान पंचकूला सेक्टर-17 निवासी 42 वर्षीय विनोद रोहिला के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि कोरोना की वजह से विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
वीरवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पीजीआई के एमएस ऑफिस के पास से एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है. सूचना पर फौरन उसे पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक उसका पिछले कुछ दिनों से पीजीआई में कोविड का इलाज चल रहा था. वीरवार दोपहर को बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस अब मृतक विनोद के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. विनोद के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.