चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है. सूबे में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को हरियाणा में कोरोना के महज 72 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 18 मरीज गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 10, यमुनानगर से 9, पंचकूला से 6, रोहतक से 5, सिरसा और कैथल 4-4, हिसार, सोनीपत और जींद से 2-2 नए मरीज सामने आए हैं.
हरियाणा के 6 जिले ऐसे भी हैं. जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें पानीपत, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद और चरखी दादरी शामिल हैं. हरियाणा में दो जिले ऐसे भी हैं जो कोरोना फ्री हो चुके हैं. रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में ना तो कोई नया मरीज सामने आया है औ ना ही यहां कोई एक्टिव केस बचा है. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 533 रह गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 214 एक्टिव मरीज गुरुग्राम जिले में हैं.
इसके अलावा अंबाला में 41, फरीदाबाद में 39, रोहतक में 40, करनाल में 17, पंचकूला में 21, हिसार में 18, पानीपत में 13 एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 182 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 72 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 19, करनाल से 16, हिसार से 14, जींद से 12 और अंबाला से 10 मरीज ठीक हुए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट भी अब 98.95 हो चुका है. बुधवार को हरियाणा में कोरोना से दो मरीज की मौत हुई है. एक मरीज ने गुरुग्राम और एक ने पंचकूला में दम तोड़ा है. हरियाणा में कोरोना अभी तक 10745 लोगों को अपने आगोश में ले चुका है.