ETV Bharat / state

हर अस्पताल में होगा कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के लिए लेबर रूम- स्वास्थ्य मंत्री - कोरोना डिलीवरी रूम हरियाणा

प्रदेश के हर अस्पताल में कोरोना मरीज गर्भवती महिलाओं के लिए लेबर रूम बनाया जाएगा, ताकि महिलाओं को इधर-उधर ना भटकना पड़े.

गृहमंत्री अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर रूम का प्रबंध किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इस तरह की व्यवस्था करने के लिए विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं.

आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कोविड 19 लेबर रूम तैयार करवाए जाएं, ताकि गर्भवती महिला को अपनी डिलीवरी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.

महिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में बना कोरोना डिलेवरी रूम

ये भी पढ़िए: हरियाणा में आज सुबह तक सामने आए 10 नए मामले, कोरोना एक्टिव केस हुए 337


इसके साथ ही अनिल विज ने बताया कि सभी सीएमओ को कोरोना मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस मशीन रिजर्व रखने के लिए भी कहा गया है. बता दें प्रदेश में लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता दिखा रहा है.

गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. गुरुवार सुबह तक हरियाणा से 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 604 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 337 हो गए हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर रूम का प्रबंध किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इस तरह की व्यवस्था करने के लिए विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं.

आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कोविड 19 लेबर रूम तैयार करवाए जाएं, ताकि गर्भवती महिला को अपनी डिलीवरी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.

महिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में बना कोरोना डिलेवरी रूम

ये भी पढ़िए: हरियाणा में आज सुबह तक सामने आए 10 नए मामले, कोरोना एक्टिव केस हुए 337


इसके साथ ही अनिल विज ने बताया कि सभी सीएमओ को कोरोना मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस मशीन रिजर्व रखने के लिए भी कहा गया है. बता दें प्रदेश में लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता दिखा रहा है.

गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. गुरुवार सुबह तक हरियाणा से 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 604 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 337 हो गए हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.