ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत, नए वैरिएंट JN.1 के बीच जानिए क्या है प्रदेश का ताजा हाल - हरियाणा में कोरोना से कुल मौत

Corona case in Haryana: कोरोना महामारी से अभी राहत मिली ही थी कि नए वैरिएंट ने एक बार फिर डरा दिया है. हरियाणा सरकार भी इसको लेकर सतर्क होने का दावा कर रही है लेकिन टेंशन स्वाभाविक है. हरियाणा में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. आइये आपको बताते हैं नए वैरिएंट के आने के बीच हरियाणा में ताजा हालात क्या हैं. साथ ही सरकार की तैयारी कैसी है.

Covid 19 case in haryana
Covid 19 case in haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 4:26 PM IST

चंडीगढ़: कोविड के नए वैरिएंट JN.1 की दस्तक ने एक बार फिर दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. केंद्र सरकार ने कोविड के नए वैरिएंट से सतर्क रहने को लेकर सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है. नए कोविड केसों के बीच हरियाणा में भी सरकार सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी इनफ्लुएंजा मरीजों का RTPCR टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.

हरियाणा में एक एक्टिव केस- हरियाणा में कोरोना (Covid in Haryana) की लहर अभी तक लगभग थमी हुई है. हरियाणा में फिलहाल कोरोना का केवल एक एक्टिव केस है, जो कि साइबर सिटी गुरुग्राम से है. गुरुग्राम को छोड़कर हरियाणा के 22 जिलों में से बाकी सभी जिले फिलहाल कोरोना मुक्त हैं. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 68 हजार 195 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

corona case in haryana
हरियाणा में कोरोना केस.

हरियाणा में 10 हजार से ज्यादा मौत- हरियाणा में अभी तक 10 हजार 779 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 88 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी दर बेहद कम है और रिकवरी रेट करीब 99 प्रतिशत है. सरकार का कहा है कि नए वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है.

हरियाणा में RTPCR टेस्ट अनिवार्य- देश के कई राज्यों में कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से इन्फ्लूएंजा और श्वसन संक्रमण जैसे मामलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को लेकर भी लोगों को निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने कोविड केस बढ़ने के हालात में अपनी तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल भी की है.

covid vaccination in haryana
हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन.

हरियाणा में नये वैरिएंट का कोई केस नहीं- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में अभी तक कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का कोई भी केस सामने नहीं आया है लेकिन सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बुधवार को हुई मीटिंग के बाद अनिल विज इस संबंध में जानकारी दे रहे थे. विज ने कहा कि सरकार की तैयारी पूरी है. प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए 238 पीएए प्लांट भी तैयार हैं.


ये भी पढ़ें- Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ रही है कोविड 19 मरीजों की संख्या, सिंगापुर में भी संक्रमण में तेजी

चंडीगढ़: कोविड के नए वैरिएंट JN.1 की दस्तक ने एक बार फिर दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. केंद्र सरकार ने कोविड के नए वैरिएंट से सतर्क रहने को लेकर सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है. नए कोविड केसों के बीच हरियाणा में भी सरकार सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी इनफ्लुएंजा मरीजों का RTPCR टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.

हरियाणा में एक एक्टिव केस- हरियाणा में कोरोना (Covid in Haryana) की लहर अभी तक लगभग थमी हुई है. हरियाणा में फिलहाल कोरोना का केवल एक एक्टिव केस है, जो कि साइबर सिटी गुरुग्राम से है. गुरुग्राम को छोड़कर हरियाणा के 22 जिलों में से बाकी सभी जिले फिलहाल कोरोना मुक्त हैं. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 68 हजार 195 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

corona case in haryana
हरियाणा में कोरोना केस.

हरियाणा में 10 हजार से ज्यादा मौत- हरियाणा में अभी तक 10 हजार 779 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 88 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी दर बेहद कम है और रिकवरी रेट करीब 99 प्रतिशत है. सरकार का कहा है कि नए वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है.

हरियाणा में RTPCR टेस्ट अनिवार्य- देश के कई राज्यों में कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से इन्फ्लूएंजा और श्वसन संक्रमण जैसे मामलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को लेकर भी लोगों को निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने कोविड केस बढ़ने के हालात में अपनी तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल भी की है.

covid vaccination in haryana
हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन.

हरियाणा में नये वैरिएंट का कोई केस नहीं- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में अभी तक कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का कोई भी केस सामने नहीं आया है लेकिन सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बुधवार को हुई मीटिंग के बाद अनिल विज इस संबंध में जानकारी दे रहे थे. विज ने कहा कि सरकार की तैयारी पूरी है. प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए 238 पीएए प्लांट भी तैयार हैं.


ये भी पढ़ें- Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ रही है कोविड 19 मरीजों की संख्या, सिंगापुर में भी संक्रमण में तेजी

Last Updated : Dec 22, 2023, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.