चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अलग विधानसभा भवन बनाने के लिए हरियाणा ने अपनी तैयारियां पूरी तरह तेज कर दी हैं. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मुलाकात कर इसको लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए यदि पंजाब भी जमीन मांगता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वैसे तो आज शिष्टाचार के तौर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की लेकिन इस मुलाकात में भी हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण को लेकर उनकी बातचीत हुई. ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से आज अनौपचारिक मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा मुख्य सचिव की ओर से विधानसभा भवन के लिए जमीन देने को लेकर जो पत्र लिखा गया है उसको लेकर भी बातचीत हुई.
चंडीगढ़ में अलग विधानसभा को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पता लगा है कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की है. उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से मांग की है कि हरियाणा के नई विधानसभा के निर्माण के लिए जमीन जल्द से जल्द आवंटित की जाए.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मांग करते हुए कहा कि मेरी राज्यपाल से विनती करता हूं कि ये सीधा सीधा पंजाब के हक पर डाका डालना है. उन्होंने कहा कि पंजाब भी चंडीगढ़ का हिस्सा है और बहुत पहले ही राजीव लौंगोवाल समझौता में तय किया गया था कि चंडीगढ़ पंजाब का है. हरियाणा कई सालों से दावा कर रहा है कि चंडीढ़ हमारा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की चालें ना चले और ना ही इस तरह की हरकत करें क्योंकि इससे दिल्ली की पंजाब से दूरी और बढ़ेगी.