चंडीगढ़ पुलिस ने 700 कांस्टेबल की भर्ती करने का फैसला किया है. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद पुलिस विभाग ने चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चंडीगढ़ के डीजीपी ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की. साल 2018 के बाद से चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल भर्ती होने जा रही है. बता दें कि ये भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल्स के तहत की जाएगी. जिसमें 223 पोस्ट महिलाओं के लिए रखी गई हैं.
इन पोस्टों के लिए 12वीं तक की क्वालिफिकेशन रखी गई है. आवेदनकर्ता चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.chandigarhpolice.gov.in पर जाकर ले सकते हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, IT कांस्टेबल और स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वो चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी और 17 जून को खत्म हो जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 700 पदों को भरा जाएगा. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपये है. वहीं एससी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 800 रुपये है. आवेदन शुल्क केवल ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग मोड के माध्यम से जमा करना होगा.
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा और जाति अलग-अलग रखी गई है. उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में जाति के अनुसार छूट दी गई है. अनुसूचित जाति के लिए 5 साल, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल, भूतपूर्व सैनिक के लिए 2 से 3 साल की छूट दी गई है.