चंडीगढ़: देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में धरना दिया जा रहा है. ऐसे में शनिवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ में रेल रोक दी गई. इस दौरान राहुल गांधी के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि नीरव मोदी, ललित मोदी, इनका भी वही सरनेम है, जो हमारे प्रधानमंत्री का है.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने टिप्पणी में कहा था, कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था. उक्त मामले को देखते हुए बीती 23 मार्च को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. हालांकि, सजा के बाद राहुल गांधी को जमानत दे दी गई थी. उक्त मामले के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म कर दी गई है.
इस संबंध में लोकसभा सचिवालय से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी को लेकर भी देश के अलग-अलग राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं शनिवार को चंडीगढ़ के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध जाहिर किया गया. वहीं कुछ समर्थकों द्वारा वहां खड़ी ट्रेनों के इंजन पर चढ़ कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इसके साथ ही समर्थकों द्वारा ट्रैक को बंद कर बाकी ट्रेनों के समय को भी प्रभावित किया. वहीं रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विपक्ष में मौजूद सभी पार्टियों को निशाना बना रही है. उन पर झूठे मुकदमें चला कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. अपनी तानाशाही का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi disqualification: राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के खिलाफ SC में याचिका दायर
ऐसा करना लोकतंत्रता की हत्या करने के बारबर है. ऐसे में हम सभी राहुल गांधी की सेना के रूप में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं. हम राहुल गांधी के साथ एक सेना के तरह खड़े रहेंगे. इस तरह का प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा, जब तक यह फैसला बदला नहीं जाता. तब तक इस तरह ही प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाता रहेगा. आपको बता दें कि बीते दिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में भी जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया. वहीं कार्यकर्ताओं और छात्रों द्वारा केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया. इसके साथ ही लोकसभा सचिवालय को फैसला वापस लेने के लिए भी गुहार लगाई गई.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Press Conference : मोदी-अडाणी पर सवाल उठाए तो मुझे संसद से बाहर किया: राहुल