ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस का सत्याग्रह, आने वाले दिनों में BJP कार्यालय का करेंगे घेराव, तेज होगा आंदोलन- कांग्रेस - केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. रविवार को चंडीगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह प्रोटेस्ट कर बीजेपी सरकार को जमकर कोसा.

Congress Satyagraha Protest in Chandigarh Rajiv Gandhi Congress Bhavan
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर देशभर में कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:40 PM IST

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर चंडीगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई. जबकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्या को रद्द किया गया. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है.

राहुल गांधी के समर्थन में रविवार को चंडीगढ़ राजीव गांधी कांग्रेस भवन के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर धरना प्रदर्शन किया. शहर के सभी समर्थक इस सत्याग्रह में शामिल हुए और सरकार का विरोध किया. इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हाथों में पार्टी के झंडे, तख्तियां और राहुल गांधी की तस्वीर लेकर शांति से धरना दिया. कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर मोदी सरकार के खिलाफ बयान बाजी भी की गई.

इस दौरान सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि मोदी सरकार और भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी कार्रवाइयों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने की योजना बनाई गई है. सरकार पर आम आदमी और छोटे तथा मध्यम उद्योगों और व्यवसायों की कीमत पर अडानी समूह की कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. लकी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का बेरहमी से दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है. उन्होंने सरकार पर राहुल गांधी को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया. क्योंकि वह कठिन सवाल पूछ रहे हैं और मोदी सरकार के कार्यों और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 2019 के चुनावों के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी द्वारा बोले गए छह शब्दों को संदर्भ से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उन्हें मानहानि के मामले में फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की गई.

ये भी पढ़ें: Time to test Congresss political skills : यह कांग्रेस के राजनीतिक कौशल और राहुल गांधी के नेतृत्व की परीक्षा की घड़ी: सुहास पलशीकर

वहीं, कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि आज देश का हर कांग्रेस का कार्यकर्ता सत्याग्रह की राह पर चलते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. ऐसे में मैं मोदी जी से कहना चाहूंगी कि आप एक नेता, एक पार्टी, एक देश और एक भाषा, इसके साथ ही एक धर्म की बातें करते हो तो मैं जानना चाहूंगी कि अब यह कहा गया है. अब तो आप देश के संविधान को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं. कहीं लोकतंत्र प्रणाली में आप तानाशाही राज कर रहे हैं. इस तानाशाही के खिलाफ जब राहुल गांधी द्वारा आवाज उठाई गई तब आपने उन्हें झूठे मुकदमे डालकर चुप करना चाहा.

वहीं, आज देश में हर कोई राहुल गांधी की आवाज बनकर खड़ा है, तो ऐसे में केंद्र सरकार और मोदी सरकार किस-किस का मुंह बंद करवाएगी. राहुल गांधी तो सिर्फ आपसे यही पूछ रहे हैं. अडानी के साथ आपका क्या रिश्ता है. बस इसी सवाल पर ही आप की ओर से की गई कार्रवाई से साबित होता है कि अडानी और मोदी सरकार में कुछ तो संबंध है.

ये भी पढ़ें: स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता शुरू की 'राजनीति की पाठशाला', कहा- दादी के पद चिन्हों पर चल रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर चंडीगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई. जबकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्या को रद्द किया गया. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है.

राहुल गांधी के समर्थन में रविवार को चंडीगढ़ राजीव गांधी कांग्रेस भवन के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर धरना प्रदर्शन किया. शहर के सभी समर्थक इस सत्याग्रह में शामिल हुए और सरकार का विरोध किया. इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हाथों में पार्टी के झंडे, तख्तियां और राहुल गांधी की तस्वीर लेकर शांति से धरना दिया. कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर मोदी सरकार के खिलाफ बयान बाजी भी की गई.

इस दौरान सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि मोदी सरकार और भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी कार्रवाइयों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने की योजना बनाई गई है. सरकार पर आम आदमी और छोटे तथा मध्यम उद्योगों और व्यवसायों की कीमत पर अडानी समूह की कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. लकी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का बेरहमी से दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है. उन्होंने सरकार पर राहुल गांधी को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया. क्योंकि वह कठिन सवाल पूछ रहे हैं और मोदी सरकार के कार्यों और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 2019 के चुनावों के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी द्वारा बोले गए छह शब्दों को संदर्भ से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उन्हें मानहानि के मामले में फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की गई.

ये भी पढ़ें: Time to test Congresss political skills : यह कांग्रेस के राजनीतिक कौशल और राहुल गांधी के नेतृत्व की परीक्षा की घड़ी: सुहास पलशीकर

वहीं, कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि आज देश का हर कांग्रेस का कार्यकर्ता सत्याग्रह की राह पर चलते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. ऐसे में मैं मोदी जी से कहना चाहूंगी कि आप एक नेता, एक पार्टी, एक देश और एक भाषा, इसके साथ ही एक धर्म की बातें करते हो तो मैं जानना चाहूंगी कि अब यह कहा गया है. अब तो आप देश के संविधान को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं. कहीं लोकतंत्र प्रणाली में आप तानाशाही राज कर रहे हैं. इस तानाशाही के खिलाफ जब राहुल गांधी द्वारा आवाज उठाई गई तब आपने उन्हें झूठे मुकदमे डालकर चुप करना चाहा.

वहीं, आज देश में हर कोई राहुल गांधी की आवाज बनकर खड़ा है, तो ऐसे में केंद्र सरकार और मोदी सरकार किस-किस का मुंह बंद करवाएगी. राहुल गांधी तो सिर्फ आपसे यही पूछ रहे हैं. अडानी के साथ आपका क्या रिश्ता है. बस इसी सवाल पर ही आप की ओर से की गई कार्रवाई से साबित होता है कि अडानी और मोदी सरकार में कुछ तो संबंध है.

ये भी पढ़ें: स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता शुरू की 'राजनीति की पाठशाला', कहा- दादी के पद चिन्हों पर चल रहे राहुल गांधी

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.