ETV Bharat / state

निकाय चुनावों में स्पीकर के प्रचार करने पर भड़की कांग्रेस - हरियाणा कांग्रेस प्रेसवार्ता निकाय चुनाव स्पीकर प्रचार

निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर द्वारा चुनाव का प्रचार करने पर आपत्ति जताई है. चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर सवाल खड़े किए हैं.

haryana assembly speaker gian chand gupta
haryana assembly speaker gian chand gupta
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पंचकूला से बीजेपी विधायक व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में आज तक नहीं देखा गया है कि एक स्पीकर इस तरह से निकाय चुनाव में प्रचार करें. विधानसभा का अध्यक्ष सदन का अध्यक्ष होता है, किसी पार्टी का नहीं.

वहीं कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि स्पीकर निष्पक्ष कैसे नजर आएंगे, जब किसी एक पार्टी के लिए काम करेंगे. जगबीर मालिक ने कहा कि स्पेशल सत्र बुलाने की आवश्यकता है. किसानों को पता लगाना चाहिए कि कौन से विधायक किसानों के साथ हैं और कौन सरकार के साथ हैं. सदन बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए, ये मांग की गई थी.

municipal corporation election haryana
ये है नगर निगम चुनाव शैड्यूल

निकाय चुनाव की अहम तारीखें

बता दें कि, 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. वहीं रोहतक के सांपला, हिसार के उकलाना और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भी उपचुनाव होंगे. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

निकाय चुनावों को लेकर 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.

municipal corporation election haryana
कोरोना के लिए खास तैयारी

चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा आवश्यक

चुनाव में खर्चे का ब्योरा उम्मीदवारों को देना अनिवार्य होगा. पिछले चुनाव के दौरान ब्योरा नहीं देने वाले 122 उम्मीदवारों को इस बार डिसक्वालीफाई किया गया है. जिसके तहत 5 साल के लिए उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है.

चुनाव खर्च की बढ़ाई गई सीमा

वहीं चुनाव को लेकर इस बार चुनाव की खर्च सीमा भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां मेयर चुनाव के लिए खर्च की सीमा 20 लाख थी. अब उसे बढ़ाकर 22 लाख किया गया है. वहीं मेंबर्स के लिए पांच लाख से बढ़ाकर 5 लाख 50 हजार खर्च सीमा तय की गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: निगम चुनाव पर नहीं पड़ेगा किसान आंदोलन का असर- बीजेपी उम्मीदवार

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पंचकूला से बीजेपी विधायक व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में आज तक नहीं देखा गया है कि एक स्पीकर इस तरह से निकाय चुनाव में प्रचार करें. विधानसभा का अध्यक्ष सदन का अध्यक्ष होता है, किसी पार्टी का नहीं.

वहीं कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि स्पीकर निष्पक्ष कैसे नजर आएंगे, जब किसी एक पार्टी के लिए काम करेंगे. जगबीर मालिक ने कहा कि स्पेशल सत्र बुलाने की आवश्यकता है. किसानों को पता लगाना चाहिए कि कौन से विधायक किसानों के साथ हैं और कौन सरकार के साथ हैं. सदन बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए, ये मांग की गई थी.

municipal corporation election haryana
ये है नगर निगम चुनाव शैड्यूल

निकाय चुनाव की अहम तारीखें

बता दें कि, 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. वहीं रोहतक के सांपला, हिसार के उकलाना और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भी उपचुनाव होंगे. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

निकाय चुनावों को लेकर 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.

municipal corporation election haryana
कोरोना के लिए खास तैयारी

चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा आवश्यक

चुनाव में खर्चे का ब्योरा उम्मीदवारों को देना अनिवार्य होगा. पिछले चुनाव के दौरान ब्योरा नहीं देने वाले 122 उम्मीदवारों को इस बार डिसक्वालीफाई किया गया है. जिसके तहत 5 साल के लिए उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है.

चुनाव खर्च की बढ़ाई गई सीमा

वहीं चुनाव को लेकर इस बार चुनाव की खर्च सीमा भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां मेयर चुनाव के लिए खर्च की सीमा 20 लाख थी. अब उसे बढ़ाकर 22 लाख किया गया है. वहीं मेंबर्स के लिए पांच लाख से बढ़ाकर 5 लाख 50 हजार खर्च सीमा तय की गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: निगम चुनाव पर नहीं पड़ेगा किसान आंदोलन का असर- बीजेपी उम्मीदवार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.