ETV Bharat / state

सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, इन मुद्दों पर करेगी हरियाणा विधानसभा का घेराव - कांग्रेस का चलो राजभवन मार्च

सोमवार को कांग्रेस हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

congress protest in chandigarh
congress protest in chandigarh
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल. सभी पार्टियां प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर बीते काफी समय से घेर रही है. अपने किसी अभियान के तहत हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का विधानसभा का घेराव करने जा रही है. चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय से कांग्रेस सुबह 11 बजे के करीब विधानसभा का घेराव करने निकलेगी.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 13 मार्च को रहे इस कार्यक्रम में पार्टी खासतौर पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर 'चलो राजभवन मार्च' कर रही है. इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों को लेकर भी ये घेराव का कार्यक्रम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पहले ही इस बारे में बता चुके हैं कि 13 तारीख को हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट और प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से राजभवन तक मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

'चलो राजभवन' मार्च के तहत सरकार से हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर जांच करवाने की मांग उठाई जाएगी और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर रोष प्रकट किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के कल होने वाले राजभवन के घेराव के कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रत्येक पार्षद/चुनाव लड़ चुके, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, DNT कांग्रेस, NSUI, KKC, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, ज़िला परिषद मेंबर, बीडीसी मेंबर, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, सहित सभी अन्य सभी लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

चंडीगढ़: प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल. सभी पार्टियां प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर बीते काफी समय से घेर रही है. अपने किसी अभियान के तहत हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का विधानसभा का घेराव करने जा रही है. चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय से कांग्रेस सुबह 11 बजे के करीब विधानसभा का घेराव करने निकलेगी.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 13 मार्च को रहे इस कार्यक्रम में पार्टी खासतौर पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर 'चलो राजभवन मार्च' कर रही है. इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों को लेकर भी ये घेराव का कार्यक्रम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पहले ही इस बारे में बता चुके हैं कि 13 तारीख को हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट और प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से राजभवन तक मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

'चलो राजभवन' मार्च के तहत सरकार से हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर जांच करवाने की मांग उठाई जाएगी और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर रोष प्रकट किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के कल होने वाले राजभवन के घेराव के कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रत्येक पार्षद/चुनाव लड़ चुके, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, DNT कांग्रेस, NSUI, KKC, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, ज़िला परिषद मेंबर, बीडीसी मेंबर, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, सहित सभी अन्य सभी लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.