चंडीगढ़: एक बार फिर फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा चर्चा में आ गये हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकार की अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे आज दोपहर सीएम आवास संत कबीर कुटीर चंडीगढ़ के सामने अपने वस्त्रों का त्याग करेंगे.
कौन हैं नीरज शर्मा: नीरज शर्मा फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. नीरज शर्मा कांग्रेस के विधायक है. नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी में विकास कार्यों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सीएम आवास के सामने वस्त्र का त्याग: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं ले रही है. जानबूझ कर फाइल को अटका दिया जा रहा है. विकास का काम नहीं होने के कारण उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान संत कबीर कुटीर के सामने अपने वस्त्र त्याग करने की घोषणा की है.
हरियाणा सरकार पर आरोप: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि उनके एनआईटी विधानसभा को नारकीय स्तिथि से निजात दिलाने के लिए 28 करोड़ रुपए जारी करने का आश्वासन विधानसभा में दिया गया था. लेकिन द्वेष भावना के चलते राशि अब तक जारी नहीं की गयी है. नीरज शर्मा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी करने का सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने सदन में जमकर आवाज भी उठाई थी. विधानसभा में उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 1 महीने के अंदर सरकार राशि जारी करेगी लेकिन ऐसा ना हो पानी की स्थिति में नीरज शर्मा आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के बाहर अपने वस्त्रो का त्याग करने जा रहे हैं.