चंडीगढ़: खेड़की दौला के एक कॉल सेंटर कारोबारी के साथ हुई कथित ज्यादती को लेकर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खराब हो चुकी है. यहां पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी एक कारोबारी को रेस्ट हाउस में बिना एफ आई आर के बुलाकर टॉर्चर करते हैं और उससे फिरौती वसूलते थे.
एक करोड़ घूस मामले ने पकड़ा तूल
उन्होंने कहा कि विजिलेंस जांच होने के बावजूद भी अब तक इस मामले में सिर्फ एक हवलदार की गिरफ्तारी हुई है. विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वो मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर मिल चुके हैं. नीरज शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले में विजीलेंस जांच की मांग की है.
कांग्रेस विधायक ने गुरुग्राम पुलिस पर उठाए सवाल
नीरज शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में हालात ऐसे हो चुके हैं कि कारोबारी को अपनी शिकायत फरीदाबाद में करनी पड़ रही है. गुरुग्राम में वे अपनी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई कार्रवाई की मांग की है. विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले में लीपापोती करते हुए कमजोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि मामले में डकैती की संगीन धाराएं लगनी चाहिए थी.
भ्रष्टाचारियों की सीएम को सौंपी लिस्ट
उन्होंने आरोप लगाया कि यदि इसी तरीके से गुरुग्राम और फरीदाबाद में कानून व्यवस्था चौपट होती रही और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा तो 1 दिन सभी कंपनियां बाहरी राज्यों में पलायन कर जाएंगी. वहीं नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ के करीब भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसको लेकर सीएम को उन्होंने सूची सौंपी है.
ये भी पढ़ें- हांसी ब्लाईंड मर्डर केस का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला शातिर हत्यारा
ये है पूरा मामला
दिल्ली के रहने वाले नवीन ने फरीदाबाद के हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत दी कि वो गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर चलाता है और वो उसी कॉल सेंटर के जरिए विदेशों में अपने प्रोडक्ट भेजता है. नवीन ने आगे बताया कि उसके ही जानकार के साथ उसका एक करोड़ बीस लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि जब नवीन उस विवाद को सुलझाने के लिए गुरुग्राम पहुंचा तो खेड़की दौला प्रभारी विशाल और उसके साथ आठ पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसके ड्राइवर और उसको वहां से उठा लिया और थाने में ले जाकर मारपीट की.