चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, हालांकि नाइट कर्फ्यू के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशान भी होना पड़ रहा है.
दरअसल रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में नाइट कर्फ्यू का जो समय निर्धारित किया गया है उसके चलते आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इसी को लेकर कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के समय में फिर हुआ बदलाव, रॉक गार्डन और सुखना लेक को भी किया गया बंद
चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने नाइट कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है. आफताब अहमद ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में कर्फ्यू में ढील दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक की जगह रात 10:30 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू
गौरतलब है कि कांग्रेसी विधायक ने रमजान के महीने का हवाला देकर कर्फ्यू के समय में बदलाव की मांग की है. अब देखना ये होगा कि सरकार की तरफ से इसको लेकर क्या फैसला लिया जाता है.