चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने एक विशेष बातचीत के दौरान सुमित्रा चौहान के बीजेपी में शामिल होने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से लोग छोड़-छोड़ कर बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के विचारों से पहले भी लोग सहमत थे. लेकिन इनका जो नेतृत्व था, उसकी सोच अलग थी. लेकिन उस समय लोगों को ये लगता था कि बीजेपी भी इस स्थिति में नहीं है कि वो राज में आ सकती है, लेकिन अब धीरे-धीरे बीजेपी का बहुत बड़ा विस्तार हो गया है. भारतीय जनता पार्टी आज पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी में आज14 करोड़ लोग मेंबर हैं.
'हमने किसी से टिकट का वादा नहीं किया'
चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने साफ किया कि हमने कभी भी किसी व्यक्ति को टिकट का कोई आश्वासन नहीं दिया है. केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आने वाले समय में ईश्वर की कृपा और जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाएंगे.
लेकिन जब हमारे पास इतनी मजबूती नहीं थी. हमारे 4 या 6 विधायक आते थे, तब भी हमने किसी के साथ टिकट का वादा नहीं किया, क्योंकि टिकट किसी एक आदमी के हाथ में है ही नहीं. कोई भी ऐसा आदमी नहीं है. जो किसी को कोई टिकट दे सके.
बीजेपी में एक सामूहिक नेतृत्व है और सामूहिक ही निर्णय लिया जाता है. हमने किसी के साथ कोई वादा नहीं किया लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसी योग्यता रखता है कि उसे टिकट देना चाहिए तो निश्चित तौर से उसे टिकट दिया जाएगा. लेकिन ऐसी शर्त किसी के साथ नहीं है. योग्यता के आधार पर ही चुनाव समिति निर्णय करती है.