चंडीगढ़: कल यानी बुधवार से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होगा. इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इस सत्र को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं.
मानसूत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक
बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी मौजूद है और ये बैठक विधानसभा परिसर में हो रही है. इस बैठक में कल होने वाले मानसूत्र सत्र को लेकर चर्चा जारी है. इस बैठक में सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरना है इस पर भी मंथन किया जा रहा है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस!
इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास कई सारे मुद्दे हैं. इस सत्र में कांग्रेस रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला, धान घोटाला, केंद्र सरकार की कृषि अध्यादेश पर सरकार को घेर सकती है. इसके अलावा प्रदेश में जारी बर्खास्त पीटीआटी टीचरों की मांग पर कांग्रेस, सरकार पर हमला कर सकती है. कानून व्यवस्था और प्रदेश में बढ़ी रही बेरोजगारी को लेकर भी कांग्रेस सत्र में सरकार से सवाल कर सकती है.
ये भी पढ़ें- खेल पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी बधाई
छोटा होगा सत्र
26 अगस्त को शुरू होने वाला विधानसभा सत्र कोरोना संकट के चलते छोटा होगा. इसके चलते सदन में उठाए जाने वाले सवालों की संख्या भी सीमित कर दी गई है.