चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चंडीगढ़ में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर पार्टी नेताओं ने चर्चा की. हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में शामिल नहीं हो पाए. उनकी अनुपस्थिति में उप नेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद ने इस बैठक में नेताओं के साथ चर्चा की. कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में केवल 25 विघायक ही शामिल हुए.
कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा: कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि हमारे नेता भूपेंद्र हुड्डा की तबियत थोड़ी नासाज थी, उन्हें दिल्ली रवाना होना पड़ा. बैठक में बजट सत्र में जो मुद्दे उठाने है, उनको लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में जितने भी ज्वलंत मुद्दे हैं, उनको लेकर बैठक में चर्चा की गई. प्रदेश में मौजूदा तमाम मुद्दों को लेकर हम बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरेंगे और इसको लेकर ही रणनीति तैयार की जाएगी.
इन मुद्दों को बजट सत्र में उठाएगा विपक्ष: आफताब अहमद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग प्रस्ताव बजट सत्र के दौरान लाएगी. जिसमें अल्प अवधि, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और काम रोको प्रस्ताव शामिल होंगे. उनको लेकर भी बैठक में मंथन किय गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. कांग्रेस पार्टी विधानसभा बजट सत्र के दौरान कौन-कौन से मुद्दे उठाएगी उसको लेकर बात करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि सरपंचों ने जो ई-टेंडरिंग के खिलाफ मोर्चा खोला है, उसको लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा. बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, होम मिनिस्ट्री की जो रिपोर्ट आई है, उसको लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा. खेलो इंडिया में जो कार्यक्रम में हुए उसमे हरियाणा दूसरे स्थान पर पहुंच गया, इस मामले पर अल्प अवधि चर्चा का प्रस्ताव लाया जाएगा.
खास मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: रियाशी इलाको में मंजिलों को बढ़ाने की परमिशन दी जा रही है, जिससे धरती पर अधिक दबाव पड़ जाएगा. इस पर अल्प अवधि चर्चा का प्रस्ताव लाया जाएगा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में- पीपीपी, बेरोजगारी, अवैध खनन को रखा जाएगा. आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में अब अवैध खनन खेतो में हो रहा है. इसके साथ ही बजट सत्र के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम, नशाखोरी, शिक्षा के निजीकरण गौ माता की हरियाणा में जो स्थिति बनी हुई है. इन तमाम मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर की दुर्दशा,सड़को की बदहाल स्तिथि का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
किसानों की आवाज उठाएगी कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसानों और कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर भी रणनीति तैयार कर रही है. पार्टी के नेता आफताब अहमद का कहना है कि 2 सालों से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उनको उसका मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसलिए किसानों की आवाज भी बजट सत्र के दौरान उठाई जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों की विभिन्न मांगों जिसमें की खासतौर पर वेतन बढ़ाने की मांग इन सब पर भी चर्चा की जाएगी.
संदीप सिंह पर भी विपक्ष का निशाना: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को लेकर उनकी पार्टी का रुख स्पष्ट है और उनकी पार्टी उनके मंत्री पद से इस्तीफे की मांग करेगी. उन्होंने कहा जब संदीप सिंह को पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं किया जा रहा है, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जा करने वाले दो नशा तस्करों के घर हुए जमींदोज
फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक: कांग्रेस पार्टी ने बजट सत्र में उठाए जाने वाले अहम मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की, तो वहीं फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी करेगी. पार्टी के नेता आफताब अहमद ने बताया कि 19 फरवरी को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जाएगी. इस वैठक में भी तमाम मु्द्दों पर चर्चा की जाएगी.
कई विधायकों ने बैठक से बनाई दूरी: चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक में कुछ विधायक नहीं पहुंच पाए. जिनमें खासतौर पर पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी हैं. बैठक में शामिल ना होने वाले विधायकों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आफताब अहमद ने कहा कि अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से यह लोग बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि सवाल यह है कि पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने बैठक से दूरी क्यों बनाई. इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के बनाए क्रीमी लेयर नियमों से पिछड़ा वर्ग नाराज, भिवानी में हुई बैठक में जताया रोष