ETV Bharat / state

Haryana Monsoon Session: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी मानसून सत्र में सरकार पर हमले की रणनीति, भूपेंद्र हुड्डा ने बताया किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी पार्टी - Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Congress Legislature Party Meeting) 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार को सदन के अंदर घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर हमला बोला.

Haryana Congress Legislature Party Meeting
Haryana Congress Legislature Party Meeting
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:09 PM IST

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक हुई. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

मीटिंग के बाद हुड्डा ने बताया कि विधानसभा में कांग्रेस बाढ़, मुआवजे, बेरोजगारी, सीईटी, कानून व्यवस्था और नूंह हिंसा समेत सभी बड़े मुद्दे उठायेगा. इसके लिए अलग-अलग विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है. मानसून सत्र में कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान व सरकार के कुप्रबंधन पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- तीन दिन का होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 25 अगस्त से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष और सत्तापक्ष ने तैयार की रणनीति

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि इसके अलावा सदन में बेरोजगारी व सीईटी पेपर में धांधली, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रॉपर्टी आईडी की धांधली, सरस्वती नदी की खुदाई करने का मामला, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, आयुष्मान योजना के घोटाले, फसल बीमा योजना की धांधलियों और शामलात व जुमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं. इसके अलावा तमाम विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को शून्यकाल और प्रश्न काल में उठाएंगे.

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ये सरकार ना बेरोजगारी पर काबू कर पा रही है, ना महंगाई और अपराध पर. सरकार से भ्रष्टाचारी और अपराधी खुश हैं और आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सीईटी और कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. हरियाणा का युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेलने को मजबूर है. भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले करके सरकार उनके जले पर नमक छिड़क रही है.

Haryana Congress Legislature Party Meeting
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

बाढ़ के दौरान सरकार के कुप्रबंधन और रोकथाम में बरती गई लापरवाहियों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. अब तक बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. कांग्रेस विधायक सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे और बाढ़ की वजह से किसानों, मकानों व दुकानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करेंगे.

नूंह हिंसा और कानून व्यवस्था के मसले पर भी कांग्रेस की बैठक में सवाल उठाए गए. क्योंकि सब कुछ पहले से पता होते हुए भी सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है. सरकार ने जानबूझकर सही वक्त पर उचित कदम नहीं उठाए. कांग्रेस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रही है. इसी तरह प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ सदन में उठाया जाएगा, ताकि आम जनता की सुरक्षा के प्रति सरकार को उसकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया जा सके.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी दी कि करनाल में होने वाला जन मिलन समारोह 11 की बजाय 10 सितंबर को होगा. बैठक के बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों, पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए), सफाई कर्मियों और अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा से मुलाकात की और अपने मुद्दों के बारे में अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक हुई. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

मीटिंग के बाद हुड्डा ने बताया कि विधानसभा में कांग्रेस बाढ़, मुआवजे, बेरोजगारी, सीईटी, कानून व्यवस्था और नूंह हिंसा समेत सभी बड़े मुद्दे उठायेगा. इसके लिए अलग-अलग विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है. मानसून सत्र में कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान व सरकार के कुप्रबंधन पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- तीन दिन का होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 25 अगस्त से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष और सत्तापक्ष ने तैयार की रणनीति

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि इसके अलावा सदन में बेरोजगारी व सीईटी पेपर में धांधली, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रॉपर्टी आईडी की धांधली, सरस्वती नदी की खुदाई करने का मामला, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, आयुष्मान योजना के घोटाले, फसल बीमा योजना की धांधलियों और शामलात व जुमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं. इसके अलावा तमाम विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को शून्यकाल और प्रश्न काल में उठाएंगे.

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ये सरकार ना बेरोजगारी पर काबू कर पा रही है, ना महंगाई और अपराध पर. सरकार से भ्रष्टाचारी और अपराधी खुश हैं और आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सीईटी और कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. हरियाणा का युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेलने को मजबूर है. भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले करके सरकार उनके जले पर नमक छिड़क रही है.

Haryana Congress Legislature Party Meeting
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

बाढ़ के दौरान सरकार के कुप्रबंधन और रोकथाम में बरती गई लापरवाहियों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. अब तक बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. कांग्रेस विधायक सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे और बाढ़ की वजह से किसानों, मकानों व दुकानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करेंगे.

नूंह हिंसा और कानून व्यवस्था के मसले पर भी कांग्रेस की बैठक में सवाल उठाए गए. क्योंकि सब कुछ पहले से पता होते हुए भी सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है. सरकार ने जानबूझकर सही वक्त पर उचित कदम नहीं उठाए. कांग्रेस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रही है. इसी तरह प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ सदन में उठाया जाएगा, ताकि आम जनता की सुरक्षा के प्रति सरकार को उसकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया जा सके.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी दी कि करनाल में होने वाला जन मिलन समारोह 11 की बजाय 10 सितंबर को होगा. बैठक के बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों, पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए), सफाई कर्मियों और अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा से मुलाकात की और अपने मुद्दों के बारे में अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री

Last Updated : Aug 24, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.