चंडीगढ़: झज्जर से युवती के अपहरण मामले पर हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने युवती के अपहरण की वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की है. साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता जिस वीडियो को लगातार ट्वीट कर रहे हैं. वो मामला अपहरण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला है.
दरअसल बात ये है कि जिस युवती का अपहरण झज्जर से हुआ है, वो युवती और उसके प्रेमी युवक की साजिश थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को रोहतक से पकड़ा है और दोनों को झज्जर लाया गया. जानकारी के मुताबिक युवती फरार होने से पहले अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी घर से लेकर गई थी. वहीं रोहतक में युवती ने प्रेमी से शादी भी कर ली है. झज्जर आने के बाद पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.
-
'बेटी बचाओ' भी जुमला!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बेटियां आखिर कब तक केवल नारों में ही बचती रहेंगी?
हरियाणा में अपराधियो के हौंसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े बेटियों का अपहरण हो रहा है।
भाजपा/जजपा सरकार के शासन व कानून व्यवस्था की विफलता।
खट्टर-दुष्यंत सरकार इस जंगलराज पर जवाब दे! pic.twitter.com/p7nz9L4xxF
">'बेटी बचाओ' भी जुमला!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 12, 2020
बेटियां आखिर कब तक केवल नारों में ही बचती रहेंगी?
हरियाणा में अपराधियो के हौंसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े बेटियों का अपहरण हो रहा है।
भाजपा/जजपा सरकार के शासन व कानून व्यवस्था की विफलता।
खट्टर-दुष्यंत सरकार इस जंगलराज पर जवाब दे! pic.twitter.com/p7nz9L4xxF'बेटी बचाओ' भी जुमला!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 12, 2020
बेटियां आखिर कब तक केवल नारों में ही बचती रहेंगी?
हरियाणा में अपराधियो के हौंसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े बेटियों का अपहरण हो रहा है।
भाजपा/जजपा सरकार के शासन व कानून व्यवस्था की विफलता।
खट्टर-दुष्यंत सरकार इस जंगलराज पर जवाब दे! pic.twitter.com/p7nz9L4xxF
ये था मामला
बता दें कि, शुक्रवार सुबह झज्जर से युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. युवती अपनी मां और एक महिला के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. इस दौरान युवती को गाड़ी में खींच लिया गया. इस दौरान वहां खड़ी उसकी मां और कुछ लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दिख रहा था कि युवती अपनी मां और एक महिला के साथ घर की ओर जा रही थी. तभी उनके सामने एक कार आकर रुकी और एक युवक उसे कार में खींच लेता है. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी और उसने दोनों ने शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता के घर पहुंची NIA की टीम
-
महज नारे देने से बेटियों की सुरक्षा निश्चित नही हो सकती,इसके लिए कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लेना होगा।झज्जर मे दिनदिहाड़े एक बेटी का अपहरण बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।प्रदेश मे रोज 39 महिला अपराध,5 बलात्कार,14 अपहरण के मामले सामने आते हैं #NCRB pic.twitter.com/HDlMa13tfO
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महज नारे देने से बेटियों की सुरक्षा निश्चित नही हो सकती,इसके लिए कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लेना होगा।झज्जर मे दिनदिहाड़े एक बेटी का अपहरण बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।प्रदेश मे रोज 39 महिला अपराध,5 बलात्कार,14 अपहरण के मामले सामने आते हैं #NCRB pic.twitter.com/HDlMa13tfO
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 12, 2020महज नारे देने से बेटियों की सुरक्षा निश्चित नही हो सकती,इसके लिए कानून व्यवस्था को गम्भीरता से लेना होगा।झज्जर मे दिनदिहाड़े एक बेटी का अपहरण बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है।प्रदेश मे रोज 39 महिला अपराध,5 बलात्कार,14 अपहरण के मामले सामने आते हैं #NCRB pic.twitter.com/HDlMa13tfO
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 12, 2020
कांग्रेस नेताओं के ट्वीट
युवती की वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया था. दोनों ने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. साथ ही सरकार भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने सरकार के बेटी बचाओ के नारे को जुमला बताया है. साथ ही बीजेपी-जेजेपी सरकार को जंगलराज बताया है.