चंडीगढ़: कांग्रेस ने स्वतंत्रता का संग्राम लड़ा और देश के संविधान की 72 साल तक रक्षा की, लेकिन देश को बांटने वाली बीजेपी के पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम से दूरी बनाए रखी. ये शब्द हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के. ये बात उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कही है.
केंद्र को सुरजेवाला का करारा जवाब
केंद्र सरकार ने राज्यसभा और लोकसभा, दोनों ही सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पास करवा लिया है. बिल को पास करवाने के दौरान दोनों ही सदनों में हंगामा हुआ, लेकिन सरकार बिल पास करवाने में सफल रही. वहीं बिल पर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर करारा वार किया है.
'बीजेपी के लोग अंग्रेजों के पिट्ठू थे'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने स्वतंत्रता का संग्राम लड़ा और संविधान की 72 साल तक रक्षा भी की, लेकिन देश को बांटने वाली बीजेपी के पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम से दूरी बनाए रखी. रणदीप सुरजेवाला ने कड़े शब्दों में कहा कि बीजेपी के लोग अंग्रेजों के पिट्ठू थे.
ये भी पढ़ें- सांसद संजय भाटिया ने उठाया अधूरे NH-44 का मुद्दा, गडकरी ने दिया जल्द पूरा करने का आश्वासन
'बीजेपी देश को बांटने की कोशिश कर रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत देश पाकिस्तान और तमाम दूसरे मुल्कों से अलग है, क्योंकि भारत का गठन धर्म जाति रंग और क्षेत्रवाद के आधार पर नहीं हुआ था. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस सबके बावजूद आज केंद्र सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ है.
नागरिकता संशोधन बिल पास
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास करवा लिया गया है. दोनों ही सदनों में बिल को लेकर चर्चा की गई, जिस दौरान विपक्षी दलों ने हंगामा भी किया. ये बिल संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखा. फिलहाल, इस बिल के पास होने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.