ETV Bharat / state

पूरे हरियाणा में हुई अवैध शराब बिक्री की जांच करे हाई कोर्ट- दीपेन्द्र हुड्डा - सोनीपत शराब घोटाला

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शराब घोटाले की जांच के लिए हाई कोर्ट की स्वतंत्र एजेंसी की मांग की है. उनका कहना है कि जनता के विश्वास के लिए हाई कोर्ट से जांच करवाई जाए.

congress leader deepender hooda demands high court agency for liquor scam in haryana
congress leader deepender hooda demands high court agency for liquor scam in haryana
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:34 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में शराब घोटाले का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष ने शराब घोटाले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि सरकार को सिर्फ एक गोदान नहीं बल्कि लॉकडाउन के दौरान पूरे हरियाणा में हुई अवैध शराब बिक्री की जांच करनी चाहिए. मामले में दोषी बड़े से बड़े शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए, जनता इस जांच पर विश्वास कर पाए इसलिए हाई कोर्ट की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवानी चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महामारी के इस दौर में हम लगातार राजनीति से ऊपर उठकर सरकार तक आमजन की समस्याओं को पहुंचा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार उन पर ध्यान दे. सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देना होनी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों और ड्यूटी पर तैनात तमाम कर्मचारियों को महामारी के दौरान डबल सैलरी और विशेष बीमा देना चाहिए.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भावी पीढ़ी के हित और भूजल संरक्षण के लिए दादूपुर नलवी वाटर रिचार्ज परियोजना शुरू की थी. उसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. बीजेपी के राज में ही एसवाईएल को पंजाब में पाटने काम हुआ. जबकि कांग्रेस सरकार ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कांग्रेस ने हांसी बुटाना नहर परियोजना बनाई. भूजल बचाने के लिए इजरायल से ड्रिप सिंचाई तकनीक लाई गई. साठी धान बोने के लिए किसानों को जागरूक और प्रोत्साहित करे. वैकल्पिक फसलों के ऊंचे रेट दे. बीजेपी सरकार को भी किसानों पर बंदिशें लगाने की बजाय भूजल के लिए कांग्रेस कार्यकाल से सीख लेकर नई तकनीक और परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए.

चंडीगढ़: हरियाणा में शराब घोटाले का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष ने शराब घोटाले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि सरकार को सिर्फ एक गोदान नहीं बल्कि लॉकडाउन के दौरान पूरे हरियाणा में हुई अवैध शराब बिक्री की जांच करनी चाहिए. मामले में दोषी बड़े से बड़े शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए, जनता इस जांच पर विश्वास कर पाए इसलिए हाई कोर्ट की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवानी चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महामारी के इस दौर में हम लगातार राजनीति से ऊपर उठकर सरकार तक आमजन की समस्याओं को पहुंचा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार उन पर ध्यान दे. सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देना होनी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों और ड्यूटी पर तैनात तमाम कर्मचारियों को महामारी के दौरान डबल सैलरी और विशेष बीमा देना चाहिए.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भावी पीढ़ी के हित और भूजल संरक्षण के लिए दादूपुर नलवी वाटर रिचार्ज परियोजना शुरू की थी. उसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. बीजेपी के राज में ही एसवाईएल को पंजाब में पाटने काम हुआ. जबकि कांग्रेस सरकार ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कांग्रेस ने हांसी बुटाना नहर परियोजना बनाई. भूजल बचाने के लिए इजरायल से ड्रिप सिंचाई तकनीक लाई गई. साठी धान बोने के लिए किसानों को जागरूक और प्रोत्साहित करे. वैकल्पिक फसलों के ऊंचे रेट दे. बीजेपी सरकार को भी किसानों पर बंदिशें लगाने की बजाय भूजल के लिए कांग्रेस कार्यकाल से सीख लेकर नई तकनीक और परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.