चंडीगढ़: देश के साथ हरियाणा के सियासी गलियारे में भी पेगासस जासूसी मामला (Pegasus Spyware Case) तूल पकड़ रहा है. चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि देश में पेगासस के जरिए करीब 300 लोगों की जासूसी की गई. पेगासस का इस्तेमाल सरकार ने किसी आतंकी संगठन के खिलाफ नहीं देश के नागरिकों के खिलाफ किया है. ये लोगों की निजता के अधिकार का हनन है.
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा ने इस बहुत बड़ी हैकिंग बताया है. सैलजा ने कहा कि इससे पता चलता है कि आपके फोन का इस्तेमाल कंपनी अपनी मर्जी से कर सकती है, सरकार ने अब तक यह नहीं बता सकी कि ये क्यों हुआ और कैसे किया गया. क्या सरकार की मर्जी से हुआ या सरकार को इसके बारे में मालूम ही नहीं था.
कुमारी सैलजा ने कहा कि इस मामले में सरकार ये तक नहीं बता सकी है कि ये जासूसी देश में किया गया या देश से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में इस तरह की जासूसी की गई थी. सरकार बताए कि ये हैकिंग किस कानून के तहत की जा रही है.
ये पढ़ें- मानसून सत्र से पहले हरियाणा में होगा मंत्रिमंडल विस्तार? आज शाम दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
सरकार दुश्मन देशों के खिलाफ या आतंकी संगठनों के खिलाफ तो ये कर सकती है. लेकिन अपने देश के लोगों पर ऐसा क्यों किया गया. कुमार सैलजा ने सरकार से सवाल किया कि ये बताए कि क्या सरकार ने यह सॉफ्टवेयर खरीदा है और इसका इस्तेमाल किया है या नहीं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफे की मांग की. वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष पर मानसून सत्र में बाधा डालने वाले आरोपों पर सैलजा ने कहा कि जब मामला अंतरराष्ट्रीय हो और कई देशों से जुड़ा हो तो भारत के मॉनसून सत्र का बहाना नहीं चल सकता. सरकार देश के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.
बता दें कि इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यूपीए सरकार में 9000 लोगों के फोन टेप हो रहे थे. जासूसी करवाना कांग्रेस का काम है. बीजेपी इस तरह के काम नहीं करती. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से देश आगे बढ़ रहा है और यह बात विपक्षियों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि इनके इस तरह के षड्यंत्र से देश की छवि खराब होती है और उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस खुद की तरह दूसरों को समझती है. लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है, यह हमने कांग्रेस के राज में देखा.
ये पढे़ं- पेगासस जासूसी मामले पर बोले हरियाणा के सीएम- यूपीए सरकार में 9000 लोगों के फोन हो रहे थे टेप