चंडीगढ़: 24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक (Haryana Congress Committee Meeting) होने जा रही है. ये बैठक इसलिए अहम माना जा रही है क्योंकि हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद पहली बार दीपक बाबरिया इसमें मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के अलावा इस बैठक में बाकी बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. पार्टी की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों व पूर्व विधायक दल के नेताओं, सांसदों, विधायकों, हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पिछली लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व जिला अध्यक्षों, अग्रणी संगठनों व विभागों/प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख इत्यादि की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में 24 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कोठी नंबर 140, सेक्टर 9 बी, चंडीगढ़ में होगी.
ये भी पढ़ें- शक्ति सिंह गोहिल की जगह दीपक बाबरिया बने हरियाणा कांग्रेस के नये प्रभारी, आलाकमान ने 4 साल में बदले 4 इंचार्ज
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया इस बैठक में मुख्यातिथि होंगे. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. 24 जून को ही बैठक के बाद दीपक बाबरिया 8 बजे तक तथा अगले दिन 25 जून को सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.
9 जून को कांग्रेस ने पुराने नेता दीपक बाबरिया को हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. उनसे पहले गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल हरियाणा के प्रभारी थे. हरियाणा में अगले साल विधानसभा और लोकसभा दोनों का चुनाव है. चुनाव से पहले दीपक बाबरिया के सामने हरियाणा कांग्रेस के अंदर गुटबाजी पर काबू पाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ये बैठक लेकर वो प्रदेश के नेताओं के मन की बात जानना चाहेंगे.
हरियाणा में पिछले करीब 10 साल से जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके अशोक तंवर के समय 2014 में ही जिला संगठन को भंग कर दिया गया था. उसके बाद से इसका गठन नहीं हो पाया. 2014 के बाद 2019 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस हार गई. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई. माना जा रहा है कि कांग्रेस के नये हरियाणा इंचार्ज दीपक बाबरिया इस मुद्दे पर भी नेताओं से उनकी राय जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं में बिखराव की वजह से कांग्रेस का हुआ बुरा हाल- किरण चौधरी