चंडीगढ़: बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर की दिन दहाड़े हत्या के बाद राजनेताओं का पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का दौर जारी है. बीजेपी से लेकर तमाम पार्टी के नेता निकिता तोमर के परिवार से मुलाकात कर उनका दुख बांट रहे हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा बल्लभगढ़ में मृतका निकिता तोमर के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज सेठी भी मौजूद रहे.
निकिता हत्याकांड पर सियासत तेज
निकिता हत्कांड मामले में सियासत भी जोरों पर होने लगी है. एक तरफ विपक्षी दल के नेता कानून व्यव्स्था को लेकर गृह मंत्री अनिल विज का इस्तीफा मांग रहे हैं, तो दूसरी तरफ मुख्य आरोपियों के ताल्लुक कांग्रेस नेता से जुड़े होने से बीजेपी भी कांग्रेस पर हावी हो गई है.
पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों हाथरस तो भागे-भागे जा रहे थे, लेकिन पलवल तो काफी नजदीक है. गांधी परिवार क्यों पलवल निकिता के परिवार से मिलने नहीं आ रहा है.
ओमप्रकाश धनखड़ ने निकिता तोमर हत्याकांड पर बोलते हुए कहा था कि जिन हत्यारों ने निकिता तोमर हत्याकांड को अंजाम दिया है. वो कांग्रेस पार्टी के आफताब अहमद परिवार से तालुकात रखते हैं. आफताब अहमद का कजन है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अपराध करना और अपराध करके लापरवाही बरतना इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड: आरोपी तौसीफ का आफताब अहमद का भतीजे होने पर हुड्डा का बयान