ETV Bharat / state

Congress Meeting in Chandigarh: बीजेपी को हराने के लिए हरियाणा कांग्रेस की बैठक में पास हुए 5 प्रस्ताव, जिला संगठन बनाने पर हुआ ये फैसला - कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की बैठक

शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की मैराथन बैठक (Congress Meeting in Chandigarh) हुई. खास बात ये है कि इस बैठक में कांग्रेस के सभी गुटों के नेता पहुंचे. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार दीपक बाबरिया किसी बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस की इस बैठक में 5 प्रस्ताव पारित किए गये.

5 Resolutions Passed in Congress Meeting
Congress Meeting in Chandigarh
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली. पार्टी प्रभारी बाबरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अब चुनावी मोड में काम करेगी. उपचुनाव से लेकर स्थानीय निकाय, लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं का जज्बा और उत्साह कायम रहेगा. संगठन निर्माण के कार्य को जल्द संपन्न किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

दीपक बाबरिया ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं को पद देने की औपचारिकता भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. प्रदेश स्तर से लेकर जिला, ब्लॉक, मंडल व बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. इसमें पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अन्य दलों से शामिल होने वाले नेताओं को भी पूर्ण मान-सम्मान दिया जाएगा. विपक्ष आपके समक्ष, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और जन मिलन समारोह के जरिए लगातार पार्टी जनता से सीधा संवाद कर रही है. इस संवाद के आधार पर लोगों की आकांक्षाओं और मांगों का आंकलन करके पार्टी चुनाव में हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला मेनिफेस्टो पेश करेगी.

बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए जानी जाती है. पार्टी की तरफ से जो भी घोषणाएं की जा रही हैं और जो वादे मेनिफेस्टो में किए जाएंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा. बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन देने से लेकर गृहिणी को 500 का सिलेंडर और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने के वादे बजट और संभावनाओं का आंकलन करके किए जा रहे हैं. इनको अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबध है.

ये भी पढ़ें-

हुड्डा ने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लगभग 4 लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने का ऐतिहासिक कल्याणकारी कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही किया गया. पार्टी की सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान मेनिफेस्टो में किया गया अपना हर वादा पूरा किया. हुड्डा ने कहा कि जनता प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी का सफाया करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. सभी को उम्मीद है कि दीपक बाबरिया को जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस के प्रति लोगों का उत्साह आंदोलन में बदलेगा और बदलाव की आंधी तूफान का रूप लेगी. बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने 5 प्रस्ताव पेश किए. सभी कांग्रेसजनों ने प्रस्तावों का समर्थन किया. कांग्रेस के 5 प्रस्ताव इस प्रकार हैं.

  1. हरियाणा के हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश की भ्रष्ट, नकारा और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प करते हैं. इसके साथ ही हम प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों, देशभक्त नागरिकों व गैर-सांप्रदायिक विचारधारा के लोगों से इस अभियान में कांग्रेस का सहयोग करने का आह्वान करते हैं.
  2. कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रतिभावान व कर्मठ लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. ताकि पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी समेत प्रत्येक वर्ग की आवाज को और मजबूती प्रदान कर सकें. इस कार्य में अनेक चुनौतियां होंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है.
  3. हम सब कांग्रेसजन यह महसूस करते हैं कि किसी भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है. इसलिए किसी भी नेता तथा कार्यकर्ता को कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए या ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी का अहित हो. अनुशासन तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  4. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए संकल्पों को कार्यरूप देते हुए पार्टी संगठन की प्रदेश स्तर तक ही नहीं, बल्कि जिला, ब्लॉक, मंडल, ग्राम तथा बूथ स्तर तक संरचना की जाएगी.
  5. हम सभी कांग्रेसजन अपने नेता राहुल गांधी का 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'हाथ से हाथ जोड़ो' जैसे अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हैं. उनके इस अभियान से ना केवल नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों को झटका लगा है, बल्कि आमजन के बीच भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम भी पहुंचा है. साथ ही देश में लगातार बढ़ती जा रही आर्थिक व सामाजिक असमानता के विरुद्ध जनमत स्थापित हुआ है. राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस को मजबूती प्राप्त हुई है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की शानदार जीत इसका जीवंत उदहारण है. हम सब संकल्प करते हैं कि पार्टी की इस जीत के क्रम को हरियाणा में भी जारी रखेंगे.

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएलपी किरण चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, श्रुति चौधरी के साथ एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत सभी स्तर के नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुआ 2024 का चुनावी शोर, जनता के दरबार में सभी दल झोंक रहे ताकत

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली. पार्टी प्रभारी बाबरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अब चुनावी मोड में काम करेगी. उपचुनाव से लेकर स्थानीय निकाय, लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं का जज्बा और उत्साह कायम रहेगा. संगठन निर्माण के कार्य को जल्द संपन्न किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

दीपक बाबरिया ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं को पद देने की औपचारिकता भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. प्रदेश स्तर से लेकर जिला, ब्लॉक, मंडल व बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. इसमें पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अन्य दलों से शामिल होने वाले नेताओं को भी पूर्ण मान-सम्मान दिया जाएगा. विपक्ष आपके समक्ष, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और जन मिलन समारोह के जरिए लगातार पार्टी जनता से सीधा संवाद कर रही है. इस संवाद के आधार पर लोगों की आकांक्षाओं और मांगों का आंकलन करके पार्टी चुनाव में हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला मेनिफेस्टो पेश करेगी.

बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए जानी जाती है. पार्टी की तरफ से जो भी घोषणाएं की जा रही हैं और जो वादे मेनिफेस्टो में किए जाएंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा. बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन देने से लेकर गृहिणी को 500 का सिलेंडर और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने के वादे बजट और संभावनाओं का आंकलन करके किए जा रहे हैं. इनको अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबध है.

ये भी पढ़ें-

हुड्डा ने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लगभग 4 लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने का ऐतिहासिक कल्याणकारी कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही किया गया. पार्टी की सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान मेनिफेस्टो में किया गया अपना हर वादा पूरा किया. हुड्डा ने कहा कि जनता प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी का सफाया करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. सभी को उम्मीद है कि दीपक बाबरिया को जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस के प्रति लोगों का उत्साह आंदोलन में बदलेगा और बदलाव की आंधी तूफान का रूप लेगी. बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने 5 प्रस्ताव पेश किए. सभी कांग्रेसजनों ने प्रस्तावों का समर्थन किया. कांग्रेस के 5 प्रस्ताव इस प्रकार हैं.

  1. हरियाणा के हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश की भ्रष्ट, नकारा और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प करते हैं. इसके साथ ही हम प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों, देशभक्त नागरिकों व गैर-सांप्रदायिक विचारधारा के लोगों से इस अभियान में कांग्रेस का सहयोग करने का आह्वान करते हैं.
  2. कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रतिभावान व कर्मठ लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. ताकि पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी समेत प्रत्येक वर्ग की आवाज को और मजबूती प्रदान कर सकें. इस कार्य में अनेक चुनौतियां होंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है.
  3. हम सब कांग्रेसजन यह महसूस करते हैं कि किसी भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है. इसलिए किसी भी नेता तथा कार्यकर्ता को कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए या ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी का अहित हो. अनुशासन तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  4. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए संकल्पों को कार्यरूप देते हुए पार्टी संगठन की प्रदेश स्तर तक ही नहीं, बल्कि जिला, ब्लॉक, मंडल, ग्राम तथा बूथ स्तर तक संरचना की जाएगी.
  5. हम सभी कांग्रेसजन अपने नेता राहुल गांधी का 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'हाथ से हाथ जोड़ो' जैसे अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हैं. उनके इस अभियान से ना केवल नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों को झटका लगा है, बल्कि आमजन के बीच भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम भी पहुंचा है. साथ ही देश में लगातार बढ़ती जा रही आर्थिक व सामाजिक असमानता के विरुद्ध जनमत स्थापित हुआ है. राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस को मजबूती प्राप्त हुई है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की शानदार जीत इसका जीवंत उदहारण है. हम सब संकल्प करते हैं कि पार्टी की इस जीत के क्रम को हरियाणा में भी जारी रखेंगे.

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएलपी किरण चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, श्रुति चौधरी के साथ एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत सभी स्तर के नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुआ 2024 का चुनावी शोर, जनता के दरबार में सभी दल झोंक रहे ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.