ETV Bharat / state

हरियाणा में पहली बार गठबंधन की कवायद में कांग्रेस? मायावती से मुलाकात पर हुड्डा का बड़ा बयान - कांग्रेस बसपा गठबंधन हरियाणा

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से गठबंधन तोड़ चुकी बसपा अब कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा में बीजेपी को चुनौती दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक बसपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सोमवार को मुलाकात भी हुई है.

हुड्डा और शैलजा ने मायावती से की मुलाकात!
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:14 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया खंडन
सोमवार को मायावती के साथ हुड्डा और कुमारी शैलजा की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बसपा सुप्रीमो मायावती से किसी भी प्रकार की मुलाकात की चर्चाओं का खंडन कर रहे हैं. पिछले दिनों हुड्डा ने ये भी कहा है कि कांग्रेस बिना संगठन के हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी.

जेजेपी से क्यों टूटा गठबंधन
बहुजन समाज पार्टी ने हाल ही में इंडियन नेशनल लोक दल से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है. मायावती ने गठबंधन तोड़ने की वजह जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला का अनुचित रवैया और सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं हो पाना बताई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के 75 पार के सपने को तोड़ने के लिए बसपा और कांग्रेस एक साथ आ सकती है.

2014 के समीकरण
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव आयोग जल्द ही हरियाणा सहित झारखंड और महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर कर सकता है. 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 47 सीटों पर पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 और इंडियन नेशनल लोक दल को 19 सीटों पर जीत मिली थी. बाकी सीटों पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया खंडन
सोमवार को मायावती के साथ हुड्डा और कुमारी शैलजा की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बसपा सुप्रीमो मायावती से किसी भी प्रकार की मुलाकात की चर्चाओं का खंडन कर रहे हैं. पिछले दिनों हुड्डा ने ये भी कहा है कि कांग्रेस बिना संगठन के हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी.

जेजेपी से क्यों टूटा गठबंधन
बहुजन समाज पार्टी ने हाल ही में इंडियन नेशनल लोक दल से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है. मायावती ने गठबंधन तोड़ने की वजह जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला का अनुचित रवैया और सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं हो पाना बताई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के 75 पार के सपने को तोड़ने के लिए बसपा और कांग्रेस एक साथ आ सकती है.

2014 के समीकरण
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव आयोग जल्द ही हरियाणा सहित झारखंड और महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर कर सकता है. 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 47 सीटों पर पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 और इंडियन नेशनल लोक दल को 19 सीटों पर जीत मिली थी. बाकी सीटों पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.