चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही के बाद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल सदन के पटल पर रखा गया है, क्योंकि यूजीसी के टेक्निकल के नॉर्म्स के चलते के ये विधेयक वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जरूर बनेगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में हरियाणा के खिलाड़ियों की भागदारी 33 प्रतिशत रहती है. यूनिवर्सिटी बनने के बाद ये भागीदारी 50 प्रतिशत तक हो सकती है. डिप्टी सीएम ने बताया कि खेलो इंडिया अवॉर्ड भी प्रदेश को मिला है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कॉमनवेल्थ के चैयरमेन से मेरी चर्चा हुई है. टेबल टेनिस कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप पंचकूला में करवाने की योजना है. अक्तूबर में ये टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीएम ने बजट पर विपक्ष के सवालों का दिया जवाब, किरण चौधरी के आरोपों को बताया निराधार
क्षतिपूर्ति वसूली विधेयक पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी को आंदोलन का अधिकार है, लेकिन इस दौरान तोड़फोड़ होना या जान-माल का नुकसान होना ठीक नहीं है. जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने इस विधेयक का विरोध किया था. इस पर दुष्यंत ने कहा कि पहले विधेयक चर्चा के लिए तो आने दो, उसके बाद बताएंगे.