चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने सभी विभागों के साथ बैठक कर बजट के व्यय की समीक्षा की. बैठक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने जिला बजट नाम की बुकलेट भी जारी की, जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत जिलों को आवंटित बजट का विवरण दिया गया है.
विभागों को दिए काम में तेजी लाने के आदेश
विभागवार बजट खर्च की समीक्षा करते हुए सीएम ने विभागों को काम की गति में तेजी लाने के आदेश दिए. इसके साथ ही सीएम ने ज्यादातर कामों को अगस्त महीने तक पूरा करने की भी बात कही. सीएम मनोहर लाल ने ये भी कहा कि उनके हस्तक्षेप के अलावा, विभाग को विभिन्न योजनाओं से संबंधित केंद्रीय हिस्से को जल्द जारी करवाने के लिए केंद्र सरकार से सम्पर्क करना चाहिए.
ग्रांट इन एड पोर्टल का इस्तेमाल करने के आदेश
बैठक में बताया गया कि विभागों को ग्रांट इन एड पोर्टल का अधिकतम उपयोग करने के लिए कहा गया है. विभागों को सभी प्रकार की ग्रांट ऑनलाइन प्रणाली के जरिए से उपलब्ध करवाई जा रही है.