चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिन विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है और उनके कार्य पूरे नहीं हुए हैं. तथा जिन विधायकों को 5 करोड़ रुपये की पूरी राशि मिलना अभी बाकी है. ऐसे मामलों में वे स्वयं हस्तक्षेप कर अगले सत्र या 31 मार्च तक इन कार्यों को पूरा करवाएंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन (haryana assembly winter session) सत्र के पहले दिन विधायक वरूण चौधरी, आफताब अहमद, भारत भूषण बतरा, अमित सिहाग, शैली द्वारा राज्य में विधायक के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का प्रावधान करने पर हो रही चर्चा के दौरान जवाब दिया.
सीएम ने कहा कि जिन विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है और उनके कार्य पूरे नहीं हुए है. तथा जिन विधायकों को 5 करोड़ रुपये की पूरी राशि मिलना अभी बकाया है, ऐसे मामलों में वे स्वयं हस्तक्षेप कर अगले सत्र या 31 मार्च तक (CM Manohar Lal spoke on MLA funds) पूरा करवाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) की तर्ज पर एमएलएलैड का प्रावधान करने की कोई योजना नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों का उद्देश्य अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का होता है. फिर चाहे वह किसी भी योजना के अंतर्गत हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 दोनों बार विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने के लिए 5-5 करोड़ रुपये दिये हैं.
विधायकों को आवंटित 5 करोड़ रुपये का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां लगभग 4 से 6 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, उनकी संख्या 67 है. इसके अलावा, जहां कम राशि पहुंची है, ऐसे 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें दादरी, बेरी, गढ़ी सांपला, कलानौर, ऐलनाबाद, इसराना, आदमपुर, रेवाड़ी, डबवाली और कालांवली शामिल हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में यदि कुछ काम नहीं हुआ है तो विधायक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लें.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस 5 करोड़ रुपये की राशि के अंतर्गत विधायक किसी भी प्रकार के कार्य चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत आदि सरकार को भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि 90 विधायकों को उनके क्षेत्रों में हुए कामों की सूची भेजी जाएगी, जिसमें जिन कार्याें के कम्पलीशन सर्टिफिकेट आना बाकी हैं, वे भी शामिल होंगे. इस सूची में से यदि कोई कार्य रह गए होंगे तो उसकी जानकारी विधायक सरकार को दें, उस पर जल्द से जल्द (CM Manohar Lal spoke on MLA funds) आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें: हरियाणा में जहरीली एवं नकली शराब पीने से साल 2016 से 2022 तक 36 लोगों की मौत: गृह मंत्री अनिल विज